यूपी के शहर में रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार सेवा की हुई शुरुआत

मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ऋचा शर्मा ने इस सेवा का उद्घाटन फीता काटकर किया.

यूपी के शहर में रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार सेवा की हुई शुरुआत
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यहां के रेलवे स्टेशन पर बैटरी संचालित वाहन और ट्रेन साइड वेडिंग सेवा की शुरुआत हो चुकी है. अब यात्री 50 रुपये के मामूली शुल्क पर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं, जिससे उनका स्टेशन पर आने-जाने का अनुभव और भी आरामदायक हो जाएगा. मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ऋचा शर्मा ने इस सेवा का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस अवसर पर डीआरएम राज कुमार सिंह ने बताया कि बैटरी चालित कार सेवा के शुरू होने से दिव्यांगजन, बुजुर्ग, बीमार और गर्भवती महिलाओं को स्टेशन और प्लेटफार्म पर आवागमन में बहुत आसानी होगी. इसके अलावा, यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने और प्लेटफार्म से स्टेशन के निकास द्वार तक पहुंचने में भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा. यह सेवा सिर्फ 50 रुपये में उपलब्ध होगी. कैसे करें बुकिंग इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्री रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले मोबाइल नंबर 9639496800 पर कॉल करके बैटरी संचालित वाहन सेवा बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही, ट्रेन साइड वेडिंग सेवा भी शुरू की गई है, जिससे यात्रियों को गाड़ी में जरूरत के सामान जैसे कि की-चेन, मोबाइल चार्जर, इयरफोन, शैंपू, सैनिटरी पैड, मास्क आदि आसानी से उपलब्ध होंगे. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी राकेश सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक महेंद्र कुमार, सीआईटी विजयंत शर्मा समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 14:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed