YouTube पर मचाया गदर एक करोड़ सब्सक्राइबर के साथ पैसों की कर दी बारिश!

अनन्त ने अपनी शुरुआत 2019 में की थी. तब उनकी उम्र सिर्फ 17 साल की थी. इतनी छोटी उम्र में बहुत बड़े सपने देखने का शौक था. तो उन्होंने नोएडा जाकर फिल्म मेकिंग और एक्टिंग का कोर्स किया.

YouTube पर मचाया गदर एक करोड़ सब्सक्राइबर के साथ पैसों की कर दी बारिश!
मुरादाबाद. यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. लेकिन अब कई लोग इस शहर को नई पहचान दे रहे हैं. पीतल नगरी मुरादाबाद के रहने वाले अनन्त रस्तोगी ने एक्टिंग के क्षेत्र में अपने शहर मुरादाबाद का ही नहीं बल्कि पूरे देश में नाम रोशन किया है. एक्टिंग के क्षेत्र में कॉमेडी वीडियो बनाकर मुरादाबाद के अनन्त आज यूट्यूबर की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. साथ ही उनके एक करोड़ सब्सक्राइबर भी हो चुके हैं. बता दें कि अनन्त ने अपनी शुरुआत 2019 में की थी. तब उनकी उम्र सिर्फ 17 साल की थी. इतनी छोटी उम्र में बहुत बड़े सपने देखने का शौक था. तो उन्होंने नोएडा जाकर फिल्म मेकिंग और एक्टिंग का कोर्स किया. अपनी सारी पढ़ाई करने के बाद उन्होंने वहां पर बहुत अवार्ड भी जीते. बेस्ट ऐक्टर के साथ-साथ वो उस स्कूल के टॉपर भी बने. लेकिन दिल्ली में बहुत मेहनत करने के बाद भी वो अपना नाम नहीं बना पाये. मुंबई जाने का किया फैसला उन्होने मुंबई जाने का फैसला किया. वहां एक सस्ता सा मकान लेकर रहने लगे. छोटे मोटे काम भी किये. जिससे बस खाने लायक ही पैसे मिलते थे. लगातार 2 साल मुम्बई में रहने के बाद भी उन्हें वो हासिल नहीं हुआ जो चाहिए था. लेकिन अनन्त ने कभी हार नही मानी. जब किसी ने उन्हें एक्टिंग में काम नही दिया तो उन्होंने खुद ही अपने फोन से यू-ट्यूब पर वीडियो बनानी शुरू की. 5 साल तक लगातार मेहनत करने का नतीजा आखिरकार सामने आया. लोगों को उनकी कॉमेडी वीडियो बहुत पसन्द आने लगी. ऐसा करते-करते उनके 10 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए. एक अनुमान के मुताबिक हर महीने वो लाखों रुपये कमा रहे हैं. जारी रखी मेहनत उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और सिर्फ 8 महीने में अपनी एक्टिंग और डायरेक्शन के दम पर आज उनके यू-ट्यूब पर 10 मिलियन से अधिक सब्सकाइबर पूरे हुए. यू-ट्यूब पर अपने कमाये हुए पैसे से वह पशुओं और जरूरतमन्द लोगों की मदद करते रहते हैं. आज पूरे देश-विदेश मे उनका काफी नाम है. डॉगी का भी है साथ अनन्त रस्तोगी कहते है कि इसके पीछे उनके माता- पिता का सपोर्ट और उनके प्यारे से डॉगी लीयो का साथ है. वह कहते है की उनके साथ यू-ट्यूब पर उनके पिता हिमांशु रस्तोगी, माता पारूल रस्तोगी, बहन गर्वीता रस्तोगी और उनका डॉग लीयो सब मिलकर फैमली कॉमेडी विडियो बनाते हैं जो पूरे देश-विदेश में पसन्द की जाती है. Tags: Local18, Social mediaFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 14:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed