जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सख्त हुए CM योगी दे दी वार्निंग

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर सभी जिलों के कप्तानों और जिलाधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. उन्होंने इस दौरान अफसरों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सख्त हुए CM योगी दे दी वार्निंग
हाइलाइट्स योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आगामी त्योहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था की समीक्षा की इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के डीएम और पुलिस कप्तानों को अहम दिशा निर्देश दिए लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आगामी त्योहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के डीएम और पुलिस कप्तानों को अहम दिशा निर्देश दिए और कहा कि तय समय में जन शिकायतों का निस्तारण न करने वाले अफसर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी मामले में झूठी रिपोर्ट देने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लव जिहाद, ईव टीजिंग, चेन स्नेचिंग पर बीट सिपाही से लेकर डीएसपी तक की जिम्मेदारी तय होगी. किसी को भी अराजकता का अधिकार नहीं है. उन्होंने किसी भी नई परंपरा को शुरू न होने देने का भी निर्देश दिया. त्यौहारों को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए. त्यौहारों के दौरान कानून-व्यवस्था से लेकर साफ़ सफाई दुरुस्त रखने के लिए कहा. समय से जन सुनवाई को निस्तारित करें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और राजस्व अफसरों के समन्वय से भूमि विवाद निपटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन के सभी अफसर को समय से जन सुनवाई को निस्तारित करें. अगर कोई भी अफसर झूठी रिपोर्ट शासन को भेजता है तो वह कार्रवाई के लिए तैयार रहे. मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रियों के दौरे के दौरान समस्याओं के निस्तारण के लिए जिले के अफसरों को निर्देशित किया. बैठक में ये अफसर रहे शामिल इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने वन्य जीवों से प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए. सीएम योगी की वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी जिलों के डीएम, कप्तान, सीएमओ, सीडीओ शामिल रहे. पुलिस कमिश्नर, डिविजनल कमिश्नर, सभी जोन के एडीजी, रेंज के आईजी, डीआईजी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए. Tags: CM Yogi Adityanath, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 07:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed