Ground Report: अपनों की खोज में 40 Km तक भटक रहे हेल्पलाइन नंबर बस नाम के
Ground Report: अपनों की खोज में 40 Km तक भटक रहे हेल्पलाइन नंबर बस नाम के
Hathras Stampede Ground Report : घटना के बाद शासन-प्रशासन की ओर से लोगों की मदद के लिए उपलब्ध कराए गए जो हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, वहां भी लोगों को अपनों को ढूंढने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
हाथरस : भगदड़ की घटना हाथरस जिले के सिकन्दराराव कस्बे के फुलरई गांव में हुई. यहां से हाथरस जिला मुख्यालय की दूरी करीब 40 किलोमीटर है. एटा और अलीगढ़ भी लगभग 40-45 किलोमीटर दूर है. भगदड़ के बाद मृतकों और घायलों को सबसे पहले सिकंदराराव CHC ले जाया गया. CMO हाथरस ने बताया कि 96 शव अकेले यहां लाए गए और यहां से एटा, अलीगढ़ और हाथरस की तरफ रेफर किए गए.
मृतकों के परिजनों को अपनों की तलाश करने में दिक़्क़त इसलिए आ रही है, क्योंकि घायलों और मरीज़ों को नज़दीक में स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के चलते घटनास्थल से 40-45 किमी दूर अस्पतालों में भेजा गया. ऐसे में परिजन कभी एटा, हाथरस और अलीगढ़ के अस्पतालों में धक्के खा रहे हैं.
बाबा के मंच के पास बिखरा पड़ा है लोगों का सामान.. बयां कर रहा कहानी
बाबा के अनुयायी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश से सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे थे. भगदड़ के बाद हर तरफ़ अनुयाइयों के जूते-चप्पल और सामान बिखरा हुआ है. छोटे बच्चों की दूध की बोतल, टिफ़िन और कपड़े भरे बैग आयोजन स्थल पर बिखरे पड़े हैं.
बाबा को शादी का निमंत्रण देने भी पहुंचे थे अनुयायी
जिन अनुयायियों के घर में शादी थी, वे शादी का कार्ड लेकर बाबा को निमंत्रण देने पहुंचे थे. निमंत्रण कार्ड पर बाबा का नाम लिखा हुआ है और ऐसे सैंकड़ों कार्ड आयोजन स्थल पर ढेर में पड़े हुए हैं.
हाथरस कांड में 121 मौतें, रोते-बिलखते परिजन, लाशों का अंबार… कौन जिम्मेदार? जख्म पर मरहम लगाने पहुंचे CM योगी
हेल्पलाइन नंबर भी उतनी मदद नहीं कर पा रहे..
घटना के बाद शासन-प्रशासन की ओर से लोगों की मदद के लिए उपलब्ध कराए गए जो हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, वहां भी लोगों को अपनों को ढूंढने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हेल्पलाइन नंबरों पर बैठे कर्मचारी केवल उन्हीं लोगों के बारे में बता पा रहे हैं, जिनके नाम सूची में उपलब्ध हैं. उन्हें दो सूचियां थमाई गई हैं, पहली मृतकों की तो दूसरी घायलों की. इनमें देखकर ही वो बता पा रहे हैं कि फलां जिस शख्स की तलाश के लिए उनके पास फोन किया गया है, वो मर चुका है या घायल है. अगर मर चुका है तो किस मोर्चरी में उसकी डेड बॉडी पड़ी है या घायल है तो किस अस्पताल में वह भर्ती है. दिक्कत यह भी आ रही है कि इनमें से ज्यादातर फोन लगातार बिजी आ रहे हैं.
ये हैं हेल्पलाइन नंबर…
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने हाथरस में भगदड़ हादसे हादसे को लेकर आगरा जोन, अलीगढ़ रेंज, हाथरस कंट्रोल रूम, एटा कंट्रोल रूम, अलीगढ़ कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं. आगरा जोन कंट्रोल – 7839866849, अलीगढ़ रेंज कंट्रोल- 7007459568, आगरा रेंज कंट्रोल – 7839855724, हाथरस कंट्रोल – 9454417377, एटा कंट्रोल – 9454417438, अलीगढ़ कंट्रोल- 9454402807 से जानकारी ली जा सकती है. वहीं डीएम हाथरस ने हेल्पलाइन – 05722227041 और 05722227042 नंबर जारी किए हैं. घटनास्थल की स्थिति पर नजर रखते हुए आम जनता की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 9259189726 और 9084382490 भी जारी किए हैं.
Tags: Hathras Case, Hathras news, Hathras PoliceFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 11:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed