यूपी के इस मंदिरों में लागू हुआ ड्रेस कोड छोटे कपड़ों में नहीं मिलेगी एंट्री

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ का पौराणिक शिव मंदिर शिवभक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. इस मंदिर में महिलाओं के छोटे कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है. मंदिर प्रबंधन की तरफ से अपील की गई है कि वो मर्यादित ड्रेस कोड में ही मंदिर में आएं.

यूपी के इस मंदिरों में लागू हुआ ड्रेस कोड छोटे कपड़ों में नहीं मिलेगी एंट्री
लखीमपुर खीरी. अब छोटी काशी के नाम से प्रख्यात पौराणिक शिव मंदिर में शॉर्ट्स, टी-शर्ट जैसे छोटे कपड़े पहनकर लड़कियां मंदिरों में प्रवेश नहीं कर सकेंगी. मंदिर प्रबंधन ने प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू किया है. दरअसल, लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ का पौराणिक शिव मंदिर शिवभक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. इस मंदिर में महिलाओं के छोटे कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है. मंदिर प्रबंधन की तरफ से अपील की गई है कि वो मर्यादित ड्रेस कोड में ही मंदिर में आएं. गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ का पौराणिक शिव मंदिर शिवभक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. प्राचीन और अद्भुत शिवलिंग की स्थापना का प्रसंग रामायण काल से जुड़ा है. मान्यता है कि भगवान शंकर ने यहां मृग रूप में विचरण किया था. वराह पुराण में लिखा है कि भगवान शिव वैराग्य उत्पन्न होने पर यहां के वन क्षेत्र में भ्रमण करते हुए, रमणीय स्थल पाकर यहीं रम गए. मनोरंजन का स्थान नहीं है मंदिर छोटी काशी के नाम से प्रख्यात पौराणिक शिव मंदिर में ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है, मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कमेटी द्वारा फैसला लिया गया है कि अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. अपील में कहा गया कि अगर वो मंदिर पूजा पाठ के लिए आ रहे हैं, तो भारतीय सभ्यता के अनुसार कपड़े पहन कर आएं, तभी उन्हें मंदिर में प्रवेश मिलेगा. मंदिर के महंत ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि देवालय पूजा का स्थान है न कि मनोरंजन का. शिव मंदिर गोस्वामी प्रबंध कार्यकारिणी सीमित के द्वारा इस संबंध में पोस्टर भी लगा दिए गए हैं. मंदिर में रील बनाने पर लगी पाबंदी मंदिर समिति द्वारा पोस्टर जारी करते हुए कहा गया है कि छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, नाइट सूट कटी-फटी जींस पहन कर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा, मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर पाएंगे, मंदिर समिति द्वारा मंदिर परिसर में मोबाइल चलाने पर भी रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही मंदिर समिति द्वारा ड्रेस कोड जारी होने के बाद मंदिर परिसर में सेल्फी लेने और रील बनाने पर पाबंदी लगा दी है, अभी तक श्रद्धालु मंदिर में सेल्फी लेते थे और रील बनाते थे. Tags: Lakhimpur News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 13:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed