यूपी के इस शहर में बनेगा रेसिंग ट्रैक इटली की डुकाटी कंपनी से हुआ समझौता
यूपी के इस शहर में बनेगा रेसिंग ट्रैक इटली की डुकाटी कंपनी से हुआ समझौता
Racing Track Built in Greater Noida: उत्तर प्रदेश की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब इंटरनेशनल सर्किट में रेसिंग का आयोजन राज्य सरकार खुद करवाएगी. इसके लिए मोटो जीपी के साथ एक बड़ा समझौता किया गया है. रेसिंग ट्रैक का निर्माण के इटली की डुकाटी कंपनी करेगी.
धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा शहर दिन प्रतिदिन विकास की गति की ऊंचाइयों को छूता जा रहा है. यहां जब से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनना शुरू हुआ, तब से विकास की बौछार लग रही. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. अब ग्रेटर नोएडा में एक और नया फार्मूला वन सर्किट बनने जा रहा है. यह फार्मूला वन सर्किट यमुना विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में बनाया जाएगा. इसमें खास बात यह है कि फॉर्मूला वन सर्किट बनाने वाली कंपनी को यमुना विकास प्राधिकरण मुक्त में जमीन देगा. नया फार्मूला वन सर्किट यमुना सिटी के सेक्टर 22 F में बनाया जाएगा. इसकी घोषणा प्राधिकरण की तरफ से कर दी गई है.
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले साल मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन में कई तरह की समस्याएं सामने आ गई थी. जिन कंपनियों ने इस आयोजन में निवेश किया था. उन्हें वापस अपनी रकम नहीं मिल पाई. यही नहीं उन्होंने और आगे बताया कि इसके अलावा आयोजन के दौरान भी गंभीर चुनौतियां सामने आ गई. इन समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब इंटरनेशनल सर्किट में रेसिंग का आयोजन राज्य सरकार खुद करवाएगी. इसके लिए मोटो जीपी के साथ एक बड़ा समझौता किया गया है.
डुकाटी कंपनी की समस्याएं होंगी दूर
मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने आगे बताया कि हाल ही में इटली की डुकाटी कंपनी का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने यमुना विकास प्राधिकरण आया था. डुकाटी के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं का यहां पर जिक्र किया. इसमें से एक प्रमुख समस्या यह भी थी कि भारत में बाइक लाने में काफी खर्च आता है. एक बाइक राइडर को दो दिन के लिए लगभग 60000 रुपए का खर्च उठाना पड़ता है.
यमुना विकास प्राधिकरण देगा 200 एकड़ मुक्त जमीन
आगे उन्होंने बताया कि मैंने प्रतिनिधिमंडल की समस्या को ध्यान से सुना और अंत में सुझाव दिया कि वह अपने ट्रैक खुद बनवा सकते हैं. इस पर डुकाटी के प्रतिनिधि खुश हो गए. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने उन्हें 200 एकड़ जमीन मुक्त में देने का आश्वासन दिया. अब ग्रेटर नोएडा में रेसिंग ट्रैक के निर्माण में मदद मिलेगी. डुकाटी प्रतिनिधिमंडल अब यहां पर फॉर्मूला वन सर्किट बनाने की तैयारी करेगा.
Tags: Greater Noida Latest News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 15:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed