मंकीपॉक्स वैक्सीन पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला टीका बनाने के लिए निकाला टेंडर

monkeypox vaccine: देश में मंकीपॉक्स के चार सत्यापित मामले आने के बाद केंद्र सरकार बेहद सतर्क हो गई है और इस मामले से निपटने के लिए भारतीय कंपनियों से इसकी वैक्सीन बनाने के लिए टेंडर जारी किया है. इस टेंडर के मुताबिक कंपनियों को मंकीपॉक्स के लिए डायग्नोस्टिक किट भी बनाना होगा.

मंकीपॉक्स वैक्सीन पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला टीका बनाने के लिए निकाला टेंडर
नई दिल्ली. दुनिया में मंकीपॉक्स के मंडराते खतरों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. केंद्र सरकार ने इसके लिए देश के वैक्सीन निर्माता कंपनियों से एक्सप्रेसन ऑफ इंट्रेस्ट मांगा है. यानी जो वैक्सीन निर्माता कंपनी मंकीपॉक्स वैक्सीन बनाने के इच्छुक हैं, उनसे इसके लिए आवेदन मांग गया है. केंद्र सरकार ने अनुभवी वैक्सीन निर्माता कंपनियों से जूनोटिक डिजीज के खिलाफ संयुक्त रूप से वैक्सीन  डायग्नोस्टिक किट बनाने का टेंडर मांगा है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों, फार्मा कंपनियों, रिसर्च और डेवलपमेंट संस्थानों और इन विट्रो किट डायग्नोस्टिक किट निर्माताओं से इस संबंध में एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट मांगा है. इन सभी निर्माताओं से मंकीपॉक्स की वैक्सीन और इसके डायग्नोस्टिक किट को एक साथ विकसित करना होगा. देश में मंकीपॉक्स के चार पुष्ट मामलों के बाद सरकार इस मामले में जल्दी से कार्रवाई चाहती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ICMR, Kerala, Monkeypox, SII, VaccineFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 20:40 IST