जल्द तैयार होगी मंकीपॉक्स वैक्सीन और डायग्नोस्टिक किट ICMR की इस कोशिश से बड़ी राहत की उम्मीद

Monkeypox: मंकीपॉक्स की वैक्सीन के लिए कोशिशें तेज हो गई है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मोड में मंकीपॉक्सवायरस के लिए स्वदेशी वैक्सीन और डिटेक्शन किट विकसित करने वाले विभिन्न निर्माताओं से 31 बोलियां प्राप्त हुईं. 

जल्द तैयार होगी मंकीपॉक्स वैक्सीन और डायग्नोस्टिक किट ICMR की इस कोशिश से बड़ी राहत की उम्मीद
नई दिल्ली: देश में मंकीपॉक्स वायरस के मामलों की रोकथाम के लिए सरकार के प्रयास जारी हैं. इस बीच खबर है कि मंकीपॉक्स की वैक्सीन के लिए कोशिशें तेज हो गई है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मोड में मंकीपॉक्सवायरस के लिए स्वदेशी वैक्सीन और डिटेक्शन किट विकसित करने वाले विभिन्न निर्माताओं से 31 बोलियां प्राप्त हुईं. आईसीएमआर के उच्च सूत्रों ने न्यूज18 को इस बात की जानकारी दी है. वहीं आठ फर्मों ने वैक्सीन बनाने में रुचि दिखाई है, जबकि 23 ने डायग्नोस्टिक किट विकसित करने के लिए आवेदन किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ICMR, MonkeypoxFIRST PUBLISHED : August 13, 2022, 17:14 IST