कर्नाटक दौरे पर मोदी देंगे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 की सौगात दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
कर्नाटक दौरे पर मोदी देंगे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 की सौगात दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
Kempegowda International Airport: टर्मिनल 2 को बेंगलुरु के उद्यान शहर की पहचान के रूप में डिजाइन किया गया है. यहां यात्रियों को बगीचे में चलने जैसा अनुभव (walk in the garden) मिलेगा. यात्री 10,000+ वर्ग मीटर की हरी दीवारों, हैंगिंग गार्डन और बाहरी उद्यानों से होकर यात्रा करेंगे और ये सभी स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके भारत में बनाए गए हैं.
हाइलाइट्स मोदी 11 नवंबर को बेंगलुरु में कैंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगेअंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का टर्मिनल-2 लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया हैपीएम मोदी KSR रेलवे सेशन से सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर वंदे भारत ट्रेन को करेंगे रवाना
बेंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को बेंगलुरु में कैंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 (Terminal 2 of Kempegowda International Airport) का उद्घाटन करेंगे. यह शानदार टर्मिनल लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. T2 के उद्घाटन के साथ, यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ-साथ चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर दोगुने हो जाएंगे, जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी. साथ ही यह टर्मिनल सालाना लगभग 5-6 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा, जो मौजूदा 2.5 करोड़ से काफी अधिक है.
बगीचे जैसा एयरपोर्ट
टर्मिनल 2 को बेंगलुरु के उद्यान शहर की पहचान के तौर पर डिजाइन किया गया है. यहां यात्रियों को बगीचे में चलने जैसा अनुभव (walk in the garden) मिलेगा. यात्री 10,000+ वर्ग मीटर की हरी दीवारों, हैंगिंग गार्डन और बाहरी उद्यानों से होकर यात्रा करेंगे और ये सभी स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके भारत में बनाए गए हैं.
आपको बता दें कि इस हवाई अड्डे ने पहले ही पूरे परिसर में अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) के 100 प्रतिशत उपयोग के साथ एक बेंचमार्क स्थापित कर लिया है. टर्मिनल 2 परिसर अपने आप में भविष्य की सुविधाओं और जरूरतों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है.
दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन
एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के साथ ही देश में पांचवी वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. प्रधानमंत्री बेंगलुरु के KSR रेलवे सेशन से सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस ट्रेन के शुरू होने से चेन्नई से मैसूर के बीच का सफर पूरा करने में 6 घंटे, 40 मिनट का समय लगेगा. ट्रेन चेन्नई से बेंगलुरु और फिर वहां से मैसूर का सफर तय करेगी.
कैंपेगौड़ा की प्रतिमा का अनावरण
कर्नाटक दौरे के दौरान ही प्रधानमंत्री बेंगलुरु के संस्थापक कैंपेगौड़ा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. बेंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में स्थापित की गयी इस प्रतिमा को करीब 23 एकड़ में फैले हेरिटेज पार्क में लगाया गया है. जाने माने मूर्तिकार और पद्म भूषण से सम्मानित राम सुतार ने इस प्रतिमा को तैयार किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Airport, Bengaluru News, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 12:18 IST