खाना लोग सब स्पेशल: राष्ट्रपति भवन के आंगन में मिट्टी कैफे देखें वीडयो
Mitti Cafe at Rashtrapati Bhavan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में खुले मिट्टी कैफे की वीडियो शेयर कर सराहना की है. उन्होंने इसे “समावेशन और समानता का प्रतीक” बताया. यहां का हर कप चाय और हर मुस्कान समाज में बदलाव का संदेश देती है. आइए जानते हैं इस खबर में राष्ट्रपति भवन में खुला मिट्टी कैफे क्यों इतना खास है.