रेल बस के बाद एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा UP का ये धाम हेलीपैड का होगा निर्माण
रेल बस के बाद एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा UP का ये धाम हेलीपैड का होगा निर्माण
शिवपुर और विंध्यधाम में एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन देखा गया है. जमीन चिन्हित होने के बाद निर्माण कराया जाएगा. 12 करोड़ की लागत से हैलीपैड का निर्माण होगा. तीन करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं.
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : बस और ट्रेन के बाद हवाई सफर से जोड़ने के लिए मां विंध्यवासिनी धाम के पास हैलीपेड बनाया जाएगा. हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर से यात्री आसानी से पहुंच सकेंगे. पर्यटन विभाग के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है. जमीन चिन्हित होने के बाद जल्द ही इसपर काम शुरु होगा. दूर-दराज से आने वाले वीआईपी दर्शनार्थी इस हैलीपैड का प्रयोग कर सकेंगे. शासन की ओर से तीन करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं. पर्यटन विभाग तेजी से जमीन कि तलाश कर रही है.
आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी का धाम विश्वभर में प्रख्यात है. दूर-दूर से भक्त मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. भक्तों की भीड़ बढ़ने के बाद एयर कनेक्टिविटी के लिए पर्यटन विभाग ने हैलीपेड का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेज दिया. शासन से मंजूरी मिलने के बाद जमीन की तलाश की जा रही है. शिवपुर और विन्ध्याचल के पास जमीन देखा गया है. जमीन फाइनल होने के बाद निर्माण शुरु कराया जाएगा. अभी तक वीआईपी के आने पर प्रशासन के द्वारा अस्थाई हैलीपैड का निर्माण कराया जाता है. हैलीपैड बन जाने के बाद आसानी से धाम में दर्शन कर सकेंगे.
तीन करोड़ रुपये हो गए जारी
12 करोड़ की लागत से हेलीपेड का निर्माण कराया जाएगा. प्रस्ताव मंजूर होने के बाद तीन करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं. हेलीपेड बन जाने के बाद मिनटों में लखनऊ, वाराणसी, नोएडा और गाजियाबाद से सफर कर सकेंगे. आने और जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. सहायक अभियंता आकाश ने बताया कि हैलीपैड बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है. भूमि की तलाश की जा रही है. भूमि चिन्हित होने के बाद निर्माण शरू करा दिया जाएगा.
Tags: Local18, Mirzapur Vindhyachal DhamFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 16:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed