नवरात्रि में शुरू होगी कालेसर आवासीय योजना की आवेदन प्रक्रिया

Kalesar Housing Scheme : इस योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले किया था, लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते आवेदन प्रक्रिया रुकी रही. अब, रेरा से अनुमोदन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही पंजीकरण नंबर मिलने के बाद आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.

नवरात्रि में शुरू होगी कालेसर आवासीय योजना की आवेदन प्रक्रिया
गोरखपुर : गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) की कालेसर आवासीय योजना में भूखंड पाने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. नवरात्रि के दौरान इस बहुप्रतीक्षित योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (रेरा) से अनुमोदन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही पंजीकरण नंबर मिल जाएगा गौरतलब है कि इस योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले किया था, लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते आवेदन प्रक्रिया रुकी रही. अब, रेरा से अनुमोदन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही पंजीकरण नंबर मिलने के बाद आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. हालांकि, पितृपक्ष के कारण इच्छुक लोगों को 15 दिन और इंतजार करना होगा. इस साइज़ के मिलेंगे प्लॉट कालेसर से जगदीशपुर फोरलेन बाईपास के किनारे लगभग 120 एकड़ में विकसित होने वाली यह आवासीय योजना करीब 650 करोड़ रुपए की है. इसमें 90, 120, 150, 250 और 300 वर्ग मीटर के लगभग 400 भूखंड उपलब्ध होंगे. इसके अलावा, गीडा द्वारा ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और LIG (कम आय वर्ग) के लिए फ्लैट भी बनाए जाएंगे. इस योजना में भूखंडों का आवंटन ‘ई लॉटरी’ के माध्यम से किया जाएगा. व्यावसायिक योजना के लिए करना होगा इंतजार गीड़ा के सीईओ अनुज मलिक ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और ई लाटरी के आधार पर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा. व्यावसायिक योजना के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी चल रही है, ऐसे में व्यावसायिक भूखंडों के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर बाद में जारी किया जाएगा. नवरात्रि में केवल आवासीय भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 14:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed