लखीमपुर खीरी: यूपी में इन दिनों बाघ, भेड़िए और सांपों को आतंक देखने को मिल रहा है. खासतौर सांपों से जुड़े वीडियोज आए दिन सामने आ रहे हैं. कुछ सांप तो इतने दुर्लभ हैं कि लोग देखते ही हैरान रह जाते हैं. यूपी के लखीमपुर खीरी में भी कुछ ऐसा ही हुआ. लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे गांव में कुकरी नाम का दुर्लभ सांप दिखाई दिया. सांप को देख वन विभाग की टीम बहुत खुश हुई. आइए जानते हैं क्यों.
दुर्लभ सांप देख लोग परेशान
दुधवा से सटे गांव बंसी नगर में एक ग्रामीण के घर के दुर्लभ प्रजाति का सांप दिखाई दिया. सांप दिखाई देने के बाद ग्रामीण के द्वारा वन विभाग को सांप निकलने की सूचना दी गई. जिसके बाद सूचना पर वन विभाग के टीम के वाइल्ड लाइफ गार्ड आकाश बाबू, फार्मासिस्ट संदीप, वायरलेस ऑपरेटर सूरज मौके पर पहुंचे.
फरवरी में भी सफाई कर्मियों को दिखा था यह सांप
उन्होंने दुर्लभ प्रजाति के रेड कोरल कुकरी सांप का रेस्क्यू किया और उसके बाद एसडीओ महावीर सिंह ने पूरी टीम के साथ सांप को सुरक्षित दुधवा टाइगर रिजर्व की जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. यह दुर्लभ प्रजाति का रेड कोरल कुकरी सांप इससे पहले तिकुनिया के जंगलों में वन कर्मियों को जंगल की सफाई के दौरान सन 2024 के फरवरी माह में दिखाई दिया था. इससे पूर्व बीते लगभग चार साल पहले भी ये दुर्लभ प्रजाति का रेड कोरल सांप दिखाई दिया था.
इसे भी पढ़ेंः ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर बैठे थे यात्री, अचानक दिखी 8-10 फीट लंबी चीज, घबराकर लगे दौड़ने
विलुप्त हो रहे हैं ऐसे अनोखे सांप
लोग बेशक इस सांप को देख बहुत घबराए. लेकिन प्रशासन में खुशी के लहर दौड़ गई. इससे पूर्व सांप की यह प्रजाति विलुप्तप्राय प्रजाति के रूप में जानी जाती थी. माना जा रहा है कि दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में इस प्रजाति के सांप को दुधवा का जंगल मुफीद लगा है. और वह यहां अपना निवास बना रहा है. इस सांप को रेड कोरल कुकरी के नाम से भी जाना जाता है.
Tags: Lakhimpur Kheri, Local18, Snake RescueFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 14:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed