झरने में नहा रहे थे पर्यटक अचानक बढ़ गया पानी मच गई चीख पुकार देखें वीडियो
झरने में नहा रहे थे पर्यटक अचानक बढ़ गया पानी मच गई चीख पुकार देखें वीडियो
मिर्जापुर जिले के अहरौरा में प्रसिद्ध लखनिया दरी वाटरफॉल है. बारिश के बाद बुधवार को पानी अचानक से बढ़ गया. पानी बढ़ने से स्नान कर रहे दो सैलानी फंस गए. उन्हें निकलने का मौका नहीं मिला. उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर देख-रेख करने वाले अरविंद कुमार यादव देवदूत बनकर पहुंच गए.
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : कहते हैं कि विषम परिस्थितियों में जो मददगार बन जाए, वह फ़रिश्ता होता है. यूपी के मिर्जापुर जिले में वाटर फॉल में स्नान करते वक्त पानी बढ़ने से दो सैलानी फंस गए, तो देवदूत बनकर वहां पर मौजूद कुछ लोग पहुंच गए. रस्सी मंगवाकर बचाने के लिए कवायद की गई. पुलिस व अन्य पर्यटकों की मदद से रस्सी फेंककर सैलानियों तक पहुंचाया गया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत से उन्हें तेज बहाव से बाहर निकाला गया. बाहर आने के बाद सैलानी वापस चले गए.
मिर्जापुर जिले के अहरौरा में प्रसिद्ध लखनिया दरी वाटरफॉल है. बारिश के बाद बुधवार को पानी अचानक से बढ़ गया. पानी बढ़ने से स्नान कर रहे दो सैलानी फंस गए. उन्हें निकलने का मौका नहीं मिला. उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर देख-रेख करने वाले अरविंद कुमार यादव देवदूत बनकर पहुंच गए. वहां पर मौजूद लोगों की मदद से रस्सी को जोड़कर किसी तरह से उन्हें पानी से बाहर निकाला. वाटर फॉल में फंसे पर्यटक वाराणसी जिले के रहने वाले हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
देख-रेख के दौरान मिली जानकारी
लखनिया दरी का संचालन करने वाले अरविंद कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की दोपहर में हल्की बारिश हो रही थी. इस दौरान वाटर फॉल में अचानक से पानी बढ़ गया. इस दौरान देख-रेख कर रहे हमारे कर्मी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान चट्टान में दो सैलानी फंसे हुए थे. तुरंत बैरियर की रस्सी लेकर पहुंच गए, जहां पर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. हमें इस बात कि खुशी है कि हमारी वजह से किसी की जान बच सकी.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 11:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed