यूपी के दो बेटों का कमाल एयरफोर्स में बने फ्लाइंग ऑफिसर मिला स्वॉर्ड ऑफ ऑनर

Success Story : यूपी के दो बेटों ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग कलर्स के साथ फ्लाइंग ऑफिसर बनकर कमाल कर दिया है. किसान के बेटे फ्लाइंग ऑफिसर हैप्पी सिंह ने पायलट कोर्स में नंबर-1 स्थान हासिल किया. जबकि अपने परिवार की दूसरी पढ़ी के एयरफोर्स अफसर बने फ्लाइंग ऑफिसर तौफीक रजा ने ग्राउंड ड्यूटी स्टाफ कोर्स में टॉप किया. दोनों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग कलर्स से सम्मानित किया गया.

यूपी के दो बेटों का कमाल एयरफोर्स में बने फ्लाइंग ऑफिसर मिला स्वॉर्ड ऑफ ऑनर
Success Story : भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में यूपी के दो बेटों ने फ्लाइंग ऑफिसर बनकर नाम रोशन किया है. 15 जून को वायुसेना अकादमी, डुंडीगल, हैदराबाद में हुई पासिंग आउट परेड में 235 फ्लाइट कैडेट्स ने फ्लाई पास्ट किया. जिनमें यूपी के बिजनौर के रहने फ्लाइंग ऑफिसर हैप्पी सिंह और मूलत: झांसी के निवासी तौफीक रजा भी शामिल थे. फ्लाइंग ब्रांच के फ्लाइंग ऑफिसर हैप्पी सिंह ने पायलट कोर्स में समग्र योग्यता क्रम में पहला स्थान हासिल किया. जबकि फ्लाइंग ऑफिसर तौफीक रजा ने ग्राउंड ड्यूटी ऑफिसर्स कोर्स में पहले स्थान पर जगह बनाई. इस शानदार प्रदर्शन के लिए हैप्पी सिंह को राष्ट्रपति की पटि्टका और एयरचीफ मार्शल की स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. वहीं, तौफीक रजा को पहला स्थान हाासिल करने के लिए राष्ट्रपति की पटि्टका से सम्मानित किया गया. इस मौके पर दोनों के परिवार के लोग उपस्थित थे. हैप्पी सिंह के पिता हैं गन्ना किसान बिजनौर के रहने वाले फ्लाइंग ऑफिसर हैप्पी सिंह बेहद साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता गन्ना किसान हैं. हैप्पी सिंह वायुसेना में ऑफिसर बनने वाले अपने परिवार के पहले सदस्य हैं. फ्लाई पास्ट के बाद हैप्पी सिंह ने बताया कि उन्होंने एनडीए में शामिल होने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन असफल रहे. इसके बावजूद उन्होंने अपना लक्ष्य नहीं छोड़ा. उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद UPSC CDS परीक्षा पास की और भारतीय वायुसेना में भर्ती हो गए. हैप्पी सिंह के बहनोई भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. वह चाहते थे कि हैप्पी आर्मी ज्वाइन करें. हैप्पी बताते हैं कि मैं आर्मी ज्वाइन कर सकता था, लेकिन बाद में रुचि बदल गई और मैं आसमान में ऊंची उड़ान भरना चाहता था. तौफीक रजा के पिता हैं एयरफोर्स ऑफिसर ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में फ्लाइंग ऑफिसर बने तौफीक रजा अपने परिवार से एयरफोर्स में ऑफिसर बनने वाली दूसरी पीढ़ी हैं. उनके पिता भी एयरफोर्स में ऑफिसर हैं. तौफीक मूलत: झांसी के रहने वाले हैं. फिलहाल उनका परिवार बेंगलुरु में सेटल है. नेशनल डिफेंस एकेडमी के पूर्व कैडेट तौफीक रजा अच्छे खिलाड़ी भी हैं. एडमिनिस्ट्रेशन ब्रांच के 213 कोर्स में उन्होंने ओवरऑल मेरिट में पहला स्थान हासिल करके चीफ ऑफ एयर स्टाफ ट्रॉफी भी जीती थी. ये भी पढ़ें  Success Story : दर्जी का बेटा बना भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर, ऐसे पूरा किया सपना Govt Jobs after BTech: बीटेक के बाद कहां मिलेगी सरकारी नौकरी? ऑप्शन की लग जाएगी लाइन, शुरू कर दें तैयारी Tags: Indian Air Force officer, Job and career, Success StoryFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 12:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed