रेल कोच रेस्टोरेंट में यात्री सस्ते में ले सकेंगे व्यंजनों का आनंद

Rail Coach Restaurant Mirzapur: रेल कोच रेस्टोरेंट में यात्रियों के अलावा मिर्जापुर के आम लोगों को भी किफायती दाम में साउथ इंडियन और चाइनीज फूड मिलेंगे. 72 सीटों वाला यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से वातानुकूलित है. इसमें मिर्जापुर के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक जगहों की तस्वीर भी लगाई गई है.

रेल कोच रेस्टोरेंट में यात्री सस्ते में ले सकेंगे व्यंजनों का आनंद
मुकेश पाण्डेय/मिर्जापुर: यात्रियों की सुविधा के लिए मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनकर तैयार हो गया है. जल्द ही यह आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगा. रेल कोच रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट साउथ इंडियन और चाइनीज फूड का आनंद लिया जा सकगा. रेलवे की तरफ से स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू कराया जा रहा है. यात्रियों के साथ जिले के आम लोग भी कोच रेस्टोरेंट में फ़ूड का आनंद ले सकेंगे. रेल कोच रेस्टोरेंट के संचालक सत्यम मिश्रा ने बताया कि मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर बना रेल कोच रेस्टोरेंट पूरी तरह से वातानुकूलित है. कोच के अंदर 72 सीटें हैं. खास बात यह है कि कोच के अंदर मिर्जापुर की पहचान चुनार किला, टांडाफाल, मां विंध्यवासिनी धाम और ऐतिहासिक धरोहरों के चित्र मौजूद हैं. यहां आने वाले लोगों को वेज फ़ूड उपलब्ध कराया जाएगा. लोग यहां बिना अतिरिक्त चार्ज के लजीज व्यंजनों का स्वाद लेंगे. उन्होंने बताया कि यहां स्नैक्स, फास्ट फूड, चाट, पिज्जा, आइसक्रीम आदि किफायती दामों पर मिलेगा. कम दाम के साथ मिलेगा गजब स्वाद सत्यम मिश्रा ने बताया कि स्टेशन आने वाले यात्री कोच रेस्टोरेंट के जरिए शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल और ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू हो सकेंगे. यहां पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है जिससे स्वाद का आनंद लेने के साथ ही लोग सेल्फी भी ले सकें. रेल कोच रेस्टोरेंट होने के बावजूद भी यहां पर दाम किफायती है. कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है. रेल कोच रेस्टोरेंट में 10 रुपये की 75 एमएल चाय मिलती है जो शायद बाहर कहीं पर मिलती हो. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 15:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed