सरकारी स्कूल में बना गणित का बगीचा अब बच्चों को पढ़ने में हो रही आसानी

Math Garden in School: यूपी के मिर्जापुर में विद्यार्थियों को गणित आसानी से समझ आए. इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्कूल में ही गणित के बगीचे का निर्माण कर दिया है. इससे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ने में काफी आसानी हो रही है.

सरकारी स्कूल में बना गणित का बगीचा अब बच्चों को पढ़ने में हो रही आसानी
मिर्जापुर: आपने अब तक पेड़ और पौधों के बगीचे के बारे में सुना होगा, जहां विभिन्न प्रकार के पेड़ और पौधे होते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल ने नई पहल की है. उन्होंने पेड़-पौधों के बगीचे की तर्ज पर स्कूल में गणित का बगीचा स्थापित कर दिया है. इस बगीचे में घूमते हुए स्कूल के छात्र-छात्राओं को गणित का कठिन विषय सरलता से समझ आ रहा है. यह बगीचा आकर्षण का केंद्र भी बन चुका है. स्कूल में तैयार हुआ गणित का बगीचा मिर्जापुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर भगेसर गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ आनंदमय पढ़ाई की व्यवस्था की गई है. स्मार्ट क्लास के बाद प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी की पहल पर स्कूल में गणित का बगीचा तैयार किया गया है. इसमें विभिन्न प्रकार के कोण, वित्त, आयत, वर्ग आदि की जानकारी दी गई है. खास बात यह है कि पत्थरों पर इनके चित्र उकेरे गए हैं और फार्मूला भी लिखा गया है. बगीचा तैयार करने में 7 हजार रुपये खर्च हुए हैं, जो जनसहयोग से प्राप्त हुए हैं. गणित को समझना हुआ आसान स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा वैष्णवी तिवारी ने बताया कि पहले गणित को समझने में कठिनाई होती थी, लेकिन अब गणित के बगीचे में खेल-खेल में चीजें बच्चों को समझ में आने लगी हैं. चाहे वर्ग हो या त्रिभुज, आकृतियों को देखने के बाद तुरंत समझ में आ जाता है. छात्रा आरुषि ने बताया कि त्रिभुज और त्रिकोण के चित्र बने हुए हैं, जिनके माध्यम से शिक्षक समझाते हैं, जिससे बेहतर समझ में आता है. पढ़ाई में आ रहा है मजा श्रद्धा दूबे ने बताया कि हमारे स्कूल में गणित का बगीचा बनाया गया है. यहां आने के बाद वित्त, त्रिभुज, वर्ग सहित अन्य चीजों के बारे में आकृति से जानकारी मिल रही है. पहले क्लास में शिक्षक समझाते थे तो दिक्कत होती थी, लेकिन यहां आने पर सब कुछ आसानी से समझ में आ जाता है. छात्र आदित्य बिंद ने कहा कि यहां खेल-खेल में चीजें सीखने में खूब मजा आ रहा है. जानें शिक्षा को लेकर प्रधानाध्यापक ने क्या कहा प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी ने बताया कि स्कूल में गणित का बगीचा बनाने का उद्देश्य है कि बच्चे खेल-खेल में और आनंद के साथ शिक्षा ग्रहण करें. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत इस बगीचे का निर्माण किया गया है. यहां वर्ग, त्रिभुज जैसी आकृतियों के शेड बनाए गए हैं, जिससे बच्चों को समझने में आसानी हो. इसके अच्छे परिणाम भी सामने आए हैं और बच्चे आसानी से सीख रहे हैं. जनसहयोग से इसे बेहद कम खर्च में तैयार किया गया है. Tags: Local18, Mirzapur newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 09:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed