मिर्जापुर में उठाया गया महिलाओं के लिए कदम 112 पर फोन कर घर तक छोड़ेगी गाड़ी

Mirzapur Women Helpline Numbar: मिर्जापुर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम उठाया गया है. इसके तहत महिलाओं को जरूरत पड़ने पर वाहन उपलब्ध कराया जाएगा.

मिर्जापुर में उठाया गया महिलाओं के लिए कदम 112 पर फोन कर घर तक छोड़ेगी गाड़ी
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर: महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई सारे कदम आजकल उठाए जा रहे हैं. अगर कोई महिला रात में अकेली है और घर जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं मिल रही है, तो वो 112 डायल कर कॉल कर सकती हैं. पुलिस आपको घर तक सुरक्षित पहुंचाएगी. 112 डायल करने के अलावा आप मिर्जापुर जिले के सभी थानों के सीयूजी नंबर पर फोन करके अपनी स्थिति से अवगत करा सकते हैं. थाने में भी गाड़ी उपलब्ध होगी. जो आपको गंतव्य तक छोड़ जाएगी. महिला सुरक्षा के मद्देनजर मिर्जापुर पुलिस ने सभी सीयूजी नंबरों पर यह सुविधा शुरू की है. ताकि महिलाओं को कोई परेशानी न हो. मिर्जापुर में महिला सुरक्षा के लिए कदम शासन की प्राथमिकता में महिला सुरक्षा भी है. मिर्जापुर जिले में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए तीन विशेष महिला पीआरवी (पुलिस रिस्पांस वाहन) चल रही हैं. एक विंध्याचल क्षेत्र, एक नगर और एक चुनार में. अगर कोई महिला असुरक्षित महसूस करती है या अकेली सुनसान जगह पर है और वाहन नहीं मिल रहा है. तो वो तुरंत 112 पर फोन कर सकती है. मौके पर महिला पीआरवी की टीम पहुंचकर महिलाओं को उनके गंतव्य तक छोड़ेगी. यदि कोई महिला 112 पर फोन नहीं कर पा रही है, तो थाना के सीयूजी नंबर पर फोन करें. उन्हें यह सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी. दो महिला सहित मौजूद होंगे चार पुलिसकर्मी एक पीआरवी वाहन में दो महिला व एक पुरुष आरक्षी सहित चार पुलिसकर्मी रहेंगे. ये वाहन आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में संचालित किए जाएंगे. महिला पीआरवी को 24 घंटे चलाया जा रहा है. इसके साथ ही विशेष पहल करते हुए थानों के सीयूजी नंबर पर भी यह सुविधा महिलाओं के लिए उपलब्ध रहेगी. महिलाओं की सुरक्षा है प्राथमिकता: एसपी नक्सल एसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि शासन की प्राथमिकता महिला सुरक्षा है. मिर्जापुर जिले में महिला सुरक्षा को देखते हुए तीन विशेष महिला पीआरवी का संचालन हो रहा है. अगर कोई महिला असुरक्षित महसूस कर रही है या ऐसे स्थान पर है, जहां से गाड़ी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. वह 112 या थाना के सीयूजी नंबर पर फोन लगा सकती है. पुलिस तुरंत उनकी सहायता के लिए पहुंच जाएगी और उन्हें घर तक छोड़ेगी. Tags: Local18, Mirzapur newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 12:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed