सीक्रेट सर्विस की सबसे बड़ी चूक- 150 मीटर के ही दायरे में था ट्रंप का हमलावर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला मामले में वहां की सीक्रेट सर्विस की नाकामी स्पष्ट तौर पर दिखती है. हमलावर 150 मीटर के दायरे में मौजूद था लेकिन एजेंसी समय रहते एक्शन नहीं ले पाई.

सीक्रेट सर्विस की सबसे बड़ी चूक- 150 मीटर के ही दायरे में था ट्रंप का हमलावर
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला मामले में वहां की सीक्रेट सर्विस की नाकामी स्पष्ट दिखती है. सीक्रेट सर्विस अब यह पता लगाने में लगी है कि हमलावर कैसे डोनाल्ड ट्रंप के इतना करीब आ गया. यह पूरी तरह एजेंसी की एक बड़ी नाकामी की ओर संकेत है. हालांकि, ट्रंप पर गोली चलाते ही सीक्रेस सर्विस ने हमलावर को मार गिराया. न्यूज एजेंसी पीए ने एक विश्लेषण में बताया है कि हमलावर आश्चर्यजनक रूप से राष्ट्रपति के करीब था. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि ट्रंप की रैली स्थल के पास एक इमारत की छत पर हमलावर का शव पड़ा हुआ था. यह दूरी 150 मीटर से कम है. विशेषज्ञों का कहना है कि एम16 असॉल्ट राइफल से आसानी से 150 मीटर के दायरे में किसी व्यक्ति को गोली मारी जा सकती है. अमेरिकी आर्मी भी जब किसी को भर्ती करती है तो वह भी रंगरूटों से 150 मीटर की दूरी वाले टार्गेट पर निशाना लगवाती है. ऐसे में अब यही सवाला उठाया जा रहा है कि हमलावर इतना करीब कैसे आ गया. यहां पर सीक्रेस सर्विस पूरी तरह विफल रही है. हालांकि सीक्रेट सर्विस ने अपनी सफाई में कहा है कि उसने रैली स्थल के बाहर एक ऊंची जगह से गोली चलाने वाले संदिग्ध हमलावर को मार दिया. दो अधिकारियों के अनुसार गोली चलने से कुछ देर पहले ही रैली में शामिल होने जा रहे लोगों ने एक व्यक्ति को पास की एक इमारत की छत पर चढ़ते देखा और स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया. पहचान उजागर नहीं होने की शर्त पर एपी से बातचीत में अधिकारियों ने बताया कि एक अधिकारी ने छत पर चढ़कर संदिग्ध को ललकारा जिसने अपनी राइफल उनपर (अधिकारी पर) तान दी. अधिकारी के अनुसार इसके बाद अधिकारी नीचे उतरने लगा और हमलावर ने तुरंत पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर निशाना साध दिया जिसके बाद सीक्रेट सर्विस के लोगों ने उसे मार गिराया. Tags: Donald TrumpFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 11:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed