कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट प्राइवेट कंपनी में काम के साथ क्रैक किया UPSC
कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट प्राइवेट कंपनी में काम के साथ क्रैक किया UPSC
IAS UPSC Success Story: आईएएस ऑफिसर अक्सर अपने कामों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक ऐसे ही IAS Officer हैं, जो अपने कामों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इनके तारीफ आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) भी कर चुके हैं.
Success Story: अक्सर देखा गया है कि आईएएस या आईपीएस ऑफिसर अपने कामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन बहुत ही कम आईएएस ऑफिसर होते हैं, जिन्हें किसी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया हो. ऐसे ही एक केरल कैडर के आईएएस ऑफिसर एमवीआर कृष्ण तेजा (MVR Krishna Teja) हैं, जिन्हें राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग पुरस्कार के लिए चुना गया है. उन्हें कुछ दिन पहले ही आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी थी और समाज में गरीबी दूर करने के उनके प्रयासों की सराहना की थी.
कंप्यूटर साइंस में हासिल की इंजीनियरिंग की डिग्री
इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि यह IAS ऑफिसर पवन कल्याण के OSD बन सकते हैं. हम जिस आईएएस ऑफिसर की बात कर रहे हैं, उनका नाम एमवीआर कृष्ण तेजा है. आईएएस ऑफिसर कृष्ण तेजा वर्ष 2015 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले हैं. उन्होंने पलनाडु जिले के चिलकलुरिपेटा से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की हैं. कृष्ण तेजा के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार इसके बाद वर्ष 2009 में जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, काकीनाडा से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की हैं.
सॉफ्टवेयर कंपनियों में किया काम
कृष्ण तेजा के पिता और दादा व्यवसायी हैं और अपनी समाज सेवा के लिए भी जाने जाते हैं. सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने से पहले इंजीनियरिंग ग्रेजुएट कृष्ण तेजा ने विभिन्न सॉफ्टवेयर कंपनियों में काम किया है. उन्होंने विजयवाड़ा की सीए रागा दीपा से विवाह किया और उनके दो बच्चे हैं. अब ऐसा माना जा रहा है कि IAS ऑफिसर कृष्ण तेजा के पवन कल्याण के स्पेशल ऑफिसर ऑन ड्यूटी (OSD) बनने की पूरी संभावना है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इसके लिए मंजूरी दे दी है और बताया जा रहा है कि उन्होंने 2015 बैच के आईएएस अधिकारी को आंध्र प्रदेश में प्रतिनियुक्ति के लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को पत्र भी लिखा है. उन्होंने इसे विशेष मामला मानते हुए यह कदम उठाया है.
वर्तमान में आईएएस कृष्ण तेजा केरल के त्रिशूर के जिला कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने राज्य सचिवालय में पवन कल्याण से मुलाकात भी की हैं. इससे पहले पवन कल्याण ने कई मौकों पर केरल में पंचायत राज व्यवस्था और ग्रामीण विकास की सराहना की हैं.
ये भी पढ़ें…
NEET UG एग्जाम अगले साल किस मोड में होगा आयोजन, सरकार का क्या है इस पर राय? जानें यहां पूरी डिटेल
केंद्रीय विद्यालय में नौकरी पाने का मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, बस करना है ये काम
Tags: IAS Officer, Success Story, UPSCFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 15:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed