Navratri Special: माता वैष्णो देवी के आधार शिविर में नवरात्र उत्सव को लेकर अहम बैठक धूमधाम से होगा आयोजन
Navratri Special: माता वैष्णो देवी के आधार शिविर में नवरात्र उत्सव को लेकर अहम बैठक धूमधाम से होगा आयोजन
Navratri Special: जम्मू में नवरात्रि उत्सव को लेकर बैठक की गई है. इसके अतंगर्त अलग-अलग एक्टिवटी , जिसमे भजन संध्या, रामलीला, हास्य व्यंग व अन्य कार्यक्रम होंगे और बाहर से आने वाले यात्रियों को पूरी सुविधा दी जाएगी। कटड़ा शहर को सजाया जाएगा ताकि श्रदालुओं इसका आनंद ले सके. श्राईन बोर्ड के सीईओ ने एक कमेटी बनाई है ताकि यह इवेंट नेशनल लेवल का बन सके.
श्रीनगर. 26 सितंबर से नवरात्रि शुरू होने वाला है ऐसे में उत्सव को लेकर अभी से तैयारियां होने लगी है. माता वैष्णो देवी के आधार शिविर मे शारदीय नवरात्रि उत्सव को लेकर श्राईन बोर्ड, प्रशासनिक आधिकारियों और पुलिस के आधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें कटड़ा के कई सगंठनों ने भाग लिया. मडंलायुक्त जम्मू रमेश कुमार की अध्यक्षता मे हुई इस बैठक मे नवरात्रि के दौरान के कार्यक्रम और सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई.
मडंलायुक्त रमेश कुमार ने बताया कि जम्मू में नवरात्रि उत्सव को लेकर बैठक की गई है. इसके अतंगर्त अलग-अलग एक्टिवटी , जिसमे भजन संध्या, रामलीला, हास्य व्यंग व अन्य कार्यक्रम होंगे और बाहर से आने वाले यात्रियों को पूरी सुविधा दी जाएगी। कटड़ा शहर को सजाया जाएगा ताकि श्रदालुओं इसका आनंद ले सके. श्राईन बोर्ड के सीईओ ने एक कमेटी बनाई है ताकि यह इवेंट नेशनल लेवल का बन सके.
जम्मू-कश्मीर: आतंकी संगठनों का गैंगवॉर, जैश कमांडर के भाई को उतारा मौत के घाट, बगीचे में मिला शव
बता दें कि इस बैठक में नवरात्रि महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई. नगर कटड़ा में नवरात्रि महोत्सव को इस बार फिर धूमधाम से मनाया जाएगा. जितने विभिन्न कार्यक्रम जैसे शोभायात्रा हास्य व्यंग प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, रामलीला के साथ-साथ अखिल भारतीय भेंट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा. 26 सितंबर को शुरू हो रहे नवरात्री उत्सव की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. इस बार कटड़ा शहर को पूरी तरह सजाने का काम भी होगा. साथ ही देश भर से आने वाले यात्रियों को अलग-अलग पंडालों में माता के जागरण के साथ-साथ अन्य प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu and kashmir, Katra, Navratri Celebration, Navratri festivalFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 22:20 IST