कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर नया आदेश मचा हड़कंप जानें क्‍या रहेगी व्‍यवस्‍था

Kanwar Yatra News : 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरु हो रही है. मेरठ के ज़िलाधिकारी दीपक मीणा ने कांवड़ यात्रा के दौरान शराब और मीट की दुकानों को लेकर ख़ास निर्देश दिए गए हैं. मार्ग की सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी होगी. एटीएस भी कमान संभालेगा.

कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर नया आदेश मचा हड़कंप जानें क्‍या रहेगी व्‍यवस्‍था
मेरठ. कांवड़ यात्रा के दौरान शराब और मीट की दुकानों को लेकर ख़ास निर्देश दिए गए हैं. मार्ग की सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी होगी. एटीएस भी कमान संभालेगा. मेरठ के ज़िलाधिकारी ने उच्‍च अधिकारियों को ब्रीफ किया. आगामी 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरु हो रही है. इस यात्रा को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं. शराब की दुकानों मीट शॉप्स लेकर भी ज़िला प्रशासन ने ख़ास निर्देश दिए हैं. यही नहीं पूरा मार्ग सीसीटीवी से लैस होगा. सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहेंगे. जल्द ही मेरठ में दूसरे प्रदेशों के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. एटीएस ड्रोन सीसीटीवी के ज़रिए कांवड़ यात्रा की मॉनिटरिंग की जाएगी. मेरठ के ज़िलाधिकारी दीपक मीणा ने न्यूज़ 18 से ख़ास बातचीत में कहा कि कांवड़ यात्रा में साफ सफाई को लेकर ख़ास प्रबंध किए गए हैं. मीट की शॉप्स या शराब की दुकानों को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं. PEAK TIME में चौहद्दी बदलने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. शराब की दुकानों की चौहद्दी परिवर्तित कर दी गई है. शराब की दुकानों को अंदर कर दिया गया है. कांवड़ मार्ग पर आऩे वाली मीट शॉप्स को भी शिफ्ट किया जाएगा. दस जुलाई तक सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की समय सीमा निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक रुट डायर्वज़न को लेकर प्लान तैयार है. ये भी पढ़ें: पंडित प्रदीप मिश्रा फिर विवाद में, आ गई नई मुसीबत, संत समाज ने जताई नाराजगी, पुलिस तक पहुंचा मामला कड़ी सुरक्षा के बीच कांवड़ यात्रा होगी, मार्ग नो पॉलिथीन ज़ोन रहेगा डीएम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी. कांवड़ यात्रा मार्ग नो पॉलिथीन ज़ोन बनेगा. डीएम ने श्रद्धालुओं से अपील की कि कांवड़ की हाईट का विशेष रखें. कोई भी हुड़दंग न किया जाए जिससे दूसरों से परेशानी हो. कांवड़ यात्रा मार्ग पर हॉटस्पॉट चिन्हित की गई हैं; जहां एम्बुलेंस तैनात रहेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा एवं जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मंदिरों पर जलाभिषेक किया जाता है, जिसके लिए संबंधित मार्गों पर समुचित व्यवस्था किये जाने की आवश्यकता है. ये भी पढ़ें : गंगा किनारे टूटा कमाई का रिकॉर्ड, काशी विश्‍वनाथ धाम ही नहीं यहां भी भर-भरकर बरसे नोट, जानें डिटेल तत्‍काल कार्रवाई हो, विभागों को दिए गए टारगेट संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागों के अनुसार बताये गये कार्यों को गंभीरता से लेते हुये प्लान तैयार कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. कांवड़ यात्रा मार्गो को तत्काल संबंधित विभाग गड्डा मुक्त कराना सुनिश्चित करे. साथ ही स्वच्छ पेयजल, घाटों का निर्माण, साफ-सफाई, शौचालय, गोताखोरों की सूची, प्रकाश व्यवस्था, जर्जर तार, पोल, अबाधित रूप से विद्युत संचालन की व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं के लिए समग्र रूप से कार्रवाई करें. ये भी पढ़ें: महिला हॉस्पिटल में खुलेआम चल रहा था गोरखधंधा, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, अफसरों के होश उड़े सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से होगी निगरानी, साफ-सफाई रहेगी चाक-चौबंद उन्होंने कहा कि मुख्य एवं संवेदनशील स्थानो का चिन्हांकन कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में समस्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने सुनिश्चित किये जाएं. मार्ग पर साफ-सफाई रखने और ड्रोन से निगरानी के इंतजाम किए जाएं. नगर निगम के अंतर्गत औघडनाथ मंदिर एवं समस्त प्रमुख कांवड मार्गों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, मोबाइल टॉयलेट इत्यादि व्यवस्थाओं को तत्काल सुनिश्चित कराएं. एमडीए, नगर निगम, एसीएम, एसडीएम एवं संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर रोड, लाईट इत्यादि व्यवस्थाओं को समग्र रूप से देखें. Tags: Hindi samachar, Kanwar yatra, Meerut Collectorate, Meerut Latest News, Meerut news, Meerut news today, UP news updatesFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 22:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed