इस महिला ने एक कमरे से शुरू किया था बिजनेस ऐसे हासिल की सफलता

World MSME Day 2024: लखनऊ की एक महिला ने छोटा सा बिजनेस शुरू कर हर कहीं नाम कमा लिया है. आइए जानते हैं उनका सफरनामा.

इस महिला ने एक कमरे से शुरू किया था बिजनेस ऐसे हासिल की सफलता
लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत: बाजार में अब ज्यादातर चीजें मिलावटी मिलती हैं. बेसन के लड्डू हों या फिर आटा हर किसी में कुछ ना कुछ मिलावट होती ही है. वहीं लोग देश के लोग कोविड 19 के बाद से अपनी सेहत का ज्यादा ध्यान रखने लगे हैं. वो बाजार में मिलने वाले मिलावटी सामानों से ज्यादा नेचुरल और आयुर्वेदिक सामानों की ओर जा रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए लखनऊ की रहने वाली मणि टंडन ने एक छोटी से कमरे में 12 लड़कियों के साथ मिलकर शुरुआत की श्री जगदंबा महिला गृह उद्योग समिति की. जगदंबा मणि टंडन की सास का नाम था, उन्हें अपनी सास से काफी लगाव था इसलिए सास के नाम पर शुरू कर दी. आज 12 लड़कियों को रोजगार दे चुकी हैं. इनके यहां का हर एक आयुर्वेदिक सामान मुंबई, मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली समेत कई राज्यों में जाता है. 2021 में शुरू हुआ सफर मणि टंडन ने बताया कि उन्होंने इस समिति की शुरुआत साल 2021 में की थी. पिछले 4 सालों में 12 लड़कियों को इसके जरिए रोजगार मिला है. जो भी फायदा सामानों के बिकने से होता है, वो मुनाफा इन लड़कियों के साथ ही बांटा जाता है. इस समिति से उन्हें और दूसरी लड़कियों को अच्छा मुनाफा हो जाता है. राजभवन में होने वाली प्रदर्शनी में भी वह हमेशा शामिल होती हैं. राज्यपाल से लेकर कई यूपी सरकार के मंत्रियों ने उनके सामानों को देखा और तारीफ भी की है. इतना कुछ है इनके पास उपलब्ध डायबिटिक आटा, सभी तरह के मसाले, कई तरह की नमकीन, बेसन का लड्डू और अचार, पापड़ चिप्स तक उनके यहां समिति में लड़कियां और महिलाएं मिलकर बनाती हैं. सभी की कीमत 80 रुपए से लेकर 500 रुपए के अंदर ही होती है. खास बात यह है कि सब कुछ हाथों से बनाया जाता है.  कुछ भी बाहर का नहीं मिलाया जाता है. यही नहीं अगर आप स्पेशल ऑर्डर पर कुछ बनवाना चाहते हैं, तो भी आप ऑर्डर दे सकते हैं. ऑर्डर देने के लिए आप 094525 85914 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. Tags: Local18, Lucknow news, MSME SectorFIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 11:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed