इस त्योहार के चलते फुल हो गए बरेली शहर के 1800 होटल आएंगे कई देशों के लोग
इस त्योहार के चलते फुल हो गए बरेली शहर के 1800 होटल आएंगे कई देशों के लोग
Urs Dargah Ala Hazrat: उर्स के अवसर पर हो रही तैयारी के बारे में जमात-रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उर्स प्रबंधक सलमान मियां ने बताया कि बरेली के 1,800 होटल बुक हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त जमात-रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव....
रिपोर्ट- विकल्प कुदेशिया
बरेली: उर्स-ए-रजवी के शुभ अवसर पर बरेली की रौनक बढ़ गई है. यह पर्व 29 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक मनाया जाएगा. इस अवसर पर महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल और राजस्थान जैसे कई राज्यों के जायरीन बरेली आएंगे. इसी के साथ-साथ तकरीबन 12 देशों से भी जायरीन शरीक हो रहे हैं. इसके अतिरिक्त उर्स के आयोजन की तैयारी दरगाह आला हजरत, दरगाह ताजुश्शरिया दरगाह के अला इस्लामिया मैदान और मथुरापुर मे शुरू हो गई हैं. उर्स पर प्रबंध करने के लिए जमात-राजा-ए-मुस्तफा से 2,500 कार्यकर्ताओं को भेजा गया है.
उर्स के अवसर पर हो रही तैयारी के बारे में जमात-रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उर्स प्रबंधक सलमान मियां ने बताया कि बरेली के 1,800 होटल बुक हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त जमात-रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. फरमान मियां ने बताया कि 106वॉं उर्स-ए-रज़वी की तैयारियां मुफ्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की देख रेख में होगी. साथ ही साथ वे बताते हैं कि मथुरापुर के उर्स स्थल इस्लामिक स्टडी सेंटर जामियातुर्रजा में प्रभारी सलमान हसन खान तैयारियों का निरीक्षण करेंगे.
उर्स की तैयारियों में डॉ मेंहदी हसन, इकराम रजा, शमीम अहमद मोइन खान, अब्दुल्लाह खान, कौसर अली, यासीन खान, अजमत खान, आबिद नूरी, नदीम सोभनी, अली रज़ा, नावेद अजहरी, आमिल रजवी, समरान खान आदि शामिल रहे.
आला हजरत ने की इस्लाम की खिदमत
इस्लाम को बचाने के लिए आला हजरत ने 7,500 से ज्यादा फतवे जारी किए थे. जिनके बारे में मुफ़्ती सैयद अजीमुद्दीन अज़हरी ने बताया कि आला हजरत ने अपनी पूरी जिंदगी इस्लाम की खिदमत करने में कुर्बान कर दी. जिसके कारण आला हजरत को सुन्नी मुसलमान का पेशवा इमाम माना जाता है. इसके अलावा भी बताते हैं कि आला हजरत का यही पैगाम है कि इस उर्स बरेली वासियों को आला हजरत के मेहमानों की खूब ख़िदमत करनी चाहिए और इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि मेहमानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए.
मथुरापुर में भी हो रही उर्स की तैयारी
उर्स-ए-रजवी मनाने की तैयारी मथुरापुर में भी जोरों-शोरों से चल रही है. जिसके बारे में जमात-रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. फरमान मियां ने बताया कि उर्स की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और आखरी चरण में हैं. जो कुछ काम रह गए हैं वो जल्द से जल्द निपटा लिए जायेंगे. इसके अलावा वे बताते हैं कि 106वां उर्स-ए-रज़वी की तैयारियां मुफ्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की देखरेख में होगी. साथ ही साथ में बताते हैं कि मथुरापुर के उर्स स्थल इस्लामिक स्टडी सेंटर जामियातुर्रजा में प्रभारी सलमान हसन खान तैयारियों का निरीक्षण करेंगे.
उर्स किया तैयारी के लिए जमात-रजा-ए-मुस्तफा से लगे 2500 कार्यकर्ता
उर्स के इस अवसर पर तैयारी के लिए जमात-रजा-ए-मुस्तफा से लगभग 2,500 से ज्यादा कार्यकर्ता लगाए जाएंगे जिससे किसी तरह की कोई परेशानी ना आए. वहीं जमात-रज़ा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. फरमान मियां ने बताया कि उर्स रज़वी में देश-विदेश से उलेमा किराम व लाखों ज़ायरीन आते हैं और उर्स मे शरीक होते हैं. आला हजरत के बारे में बताते हुए कहा कि जिस अज़ीम हस्ती का हम उर्स मनाने जा रहे हैं उसे दुनिया मुजद्दिदे आज़म मानती है. सभी ये देख कर हैरान हैं कि इमाम-अहमद-रजा की जाते गिरामी इतने विषयों में कैसे माहिर थे. इसके अलावा वह कहते हैं कि ऐसी शख्सियत सैकड़ों साल बाद कोई एक पैदा होता है. आपके दुनियाभर में करोड़ों अनुयायी हैं.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 19:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed