कभी रोजगार की कमी से जूझ रहा था रामपुर अब 7000 युवाओं की मिली नई जिंदगी
कभी रोजगार की कमी से जूझ रहा था रामपुर अब 7000 युवाओं की मिली नई जिंदगी
Rampur Rojgar: उत्तर प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति से रामपुर में रोजगार के अवसर बढ़े हैं. जहां 2 साल में बड़े पैमाने पर औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हुई. साथ ही 7000 लोगों को रोजगार मिला है.
रामपुर: यूपी का रामपुर जनपद कई रोजगार की कमी से जूझ रहा था. ऐसे में अब औद्योगिकीकरण की नई ऊंचाइयों को छूने की तैयारी कर रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति ने रामपुर में निवेश को बढ़ावा दिया है, जिससे जिले में बड़े पैमाने पर औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हो रही है.
बेरोजगारी की समस्या हुई कम
रामपुर जनपद में पिछले 2 सालों से 41 इकाइयां बनकर तैयार हो चुकी हैं, जिनमें से कई उत्पादन शुरू कर चुका है. इन इकाइयों के जरिए 7000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है, जिससे जिले में बेरोजगारी की समस्या काफी हद तक कम हुई है.
उत्तर प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति, जो 20 सितंबर 2022 को लागू की गई थी, जिसने उद्योग जगत को बड़ा प्रोत्साहन दिया है. इस नीति के तहत उद्यमियों को कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं, जिससे निवेश के नए अवसर खुलने लगे हैं.
वहीं, उद्योग विभाग के अधिकारियों की मानें तो बीते 2 साल में रामपुर में 41 छोटी और बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं. जहां 51 इकाइयों पर काम चल रहा है और यह उम्मीद की जा रही है कि ये इकाइयां इसी वित्तीय वर्ष में पूरी हो जाएंगी.
41 इकाइयों में हो रहा है काम
बलराजसिंह सहायक आयुक्त उद्योग ने बताया कि रामपुर में 92 औद्योगिक इकाइयों के लिए एमओयू साइन हुए थे. दो साल में 41 इकाइयां खुल चुकी हैं. जबकि, 51 इकाइयों पर काम चल रहा है. इसके साथ ही जिले में 7000 से अधिक को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार मिला है.
7000 लोगों को मिला रोजगार
अब तक रामपुर में 928 करोड़ रुपए का निवे किया गया है, जिससे 7,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है. यह निवेश रामपुर जिले के औद्योगिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है. निवेश का यह सिलसिला न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है. बल्कि पड़ोसी जनपदों और उत्तराखंड से भी इकाइयों को यहां स्थानांतरित किया जा रहा है.
Tags: Employment News, Local18, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 10:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed