फ्री में हो गया लाखों का ऑपरेशन डॉक्टरों ने किया चमत्कार मरीज हुआ स्वस्थ
फ्री में हो गया लाखों का ऑपरेशन डॉक्टरों ने किया चमत्कार मरीज हुआ स्वस्थ
UP News : दर्द से परेशान बुजुर्ग जिसे हाथों से काम करने और चलने में बहुत परेशानी हो रही थी, उसका सफल ऑपरेशन हो गया है. इस ऑपरेशन के लिए प्रायवेट अस्पतालों ने लाखों का खर्च बताया था और यही सर्जरी मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में बिना किसी खर्च के हो गई. अब बुजुर्ग पूरी तरह स्वस्थ है; उसने डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया है.
मेरठ. सर्वाइकल स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के ऑपरेशन में लाखों का खर्च आता है लेकिन मेरठ में यही सर्जरी बिना किसी खर्च के हुई है. यहां के डॉक्टरों को भगवान बताते हुए धन्यवाद देते हुए इदरीश (62) ने बताया कि यह तो चमत्कार हो गया है. प्रायवेट अस्पतालों में मुझे लाखों का खर्च बताया गया था, लेकिन लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में यह ऑपरेशन फ्री में हो गया और अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं. यहां के न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डा. अखिल प्रकाश शर्मा व उनकी टीम ने यह ऑपरेशन किया है.
डॉ अखिल प्रकाश शर्मा ने बताया कि सर्जरी सफल है और अब इदरीश के हाथ व पैर सामान्य व्यक्ति की तरह काम कर रहे हैं. उसे कोई दर्द या परेशानी नहीं है. मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा. अरविन्द कुमार ने जानकारी दी कि मुजफ्फरनगर जनपद के 62 वर्षीय इदरीश सिर व कमर पर भारी वस्तु गिरने से चोटिल हो गए थे. इसकी वजह से हाथों से काम करने और चलने में उसे काफी परेशानी होती थी. परिजनों ने इदरीश को प्राइवेट अस्पताल में दिखाया तब उसे इसके इलाज पर कई लाख रुपये खर्च होना बताया गया.
सर्वाइकल स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के कारण परेशान था मरीज
चोट लगने के कुछ महीने बाद परिजन इदरीश को मेडिकल कालेज में न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डा. अखिल प्रकाश शर्मा की ओ. पी. डी. में लाए. यहां मरीज का मशीनों से परीक्षण कराया गया. जांच रिपोर्ट में इदरीश की गर्दन की पांचवी और छठी हड्डी फिसल जाने (सर्वाइकल स्पाइनल कॉर्ड इंजरी) की बात सामने आई. डा. अखिल प्रकाश शर्मा ने बताया कि ऐसा होने के कारण मरीज की सवाईकल कोड पर दबाव पैदा हो गया जिससे उसे दर्द और अन्य परेशानी हो रही थीं.
गर्दन को खोलकर किया गया ऑपरेशन, सब कर रहे सराहना
डॉ अखिल प्रकाश शर्मा व उनकी टीम ने मरीज की सहमति लेने के बाद उसकी सर्वाइकल स्पाइनल कॉर्ड इंजरी का ऑपरेशन किया गया. इस टीम में डा. वसीम अहमद व डा. रुपेश भी शामिल रहे. इसमें मरीज की गर्दन को आगे से खोलकर दबाव करने वाली हड्डी एवं डिस्क को हटाया गया. यहां एक प्लेट और स्क्रू फिक्स किया गया. मरीज इदरीश आयुष्मान कार्ड धारक है और उसका आपरेशन बिना किसी खर्च के किया गया है. मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने इस सफल आपरेशन के लिए डा. अखिल प्रकाश शर्मा व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि मेडिकल कालेज में सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. गंभीर बीमारियों का बेहतर उपचार मेडिकल कालेज में करने को सभी चिकित्सक भी प्रतिबद्ध है.
Tags: Government Medical College, Health and Pharma News, Hindi news, Hindi news india, Hindi samachar, Latest hindi news, Latest Medical news, Live hindi news, Meerut city news, Up hindi news, Up news india, Up news live, UP news updatesFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 21:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed