परिवार को बिखरने से बचाने के लिए चलाया गया है यह मुमिम जानिए कैसे करता है काम
परिवार को बिखरने से बचाने के लिए चलाया गया है यह मुमिम जानिए कैसे करता है काम
कन्नौज में पुलिस के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यहां पति-पत्नी के बीच विवाद या अन्य घरेलू विवाद एक साधारण और नए तरीके से सुलझाया जाता है. दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की जाती है. महिला थाने में ज्योति किरण मिशन शक्ति के नाम से यह कार्यालय बनाया गया है और यहां का माहौल बिल्कुल अलग रहता है.
कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पति पत्नी के घरेलू विवाद को पुलिस की पहल से बेहद आसान तरीके से सुलझाकर परिवारों को मिलाया जा रहा है. महिला थाना के पास ही परिवार परामर्श केंद्र बनाया गया है. यहां ऐसे विवादों को निपटारा बिना किसी कोर्ट कचहरी के किया जाता है. जिसमें सभी पक्षों को बुलाकर महिला अधिकारी और सामाजिक सरोकार से जुड़े व्यक्ति के द्वारा समझाया जाता है और इनके विवादों को सुलझाकर इनको खुशी-खुशी घर भेज दिया जाता है. अब तक करीब 179 परिवार को मिलाया जा चुका है.
इस तरह के मामलों का होता है निपटारा
पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक रविवार को मिशन किरण के तहत कुछ ऐसे विशेष मामले निपटाए जाते हैं, जिनमें परिवार में आपसी मनमुटाव, पति-पत्नी का विवाद एवं अन्य प्रकार के घरेलू विवाद होते हैं. इसमें पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को बुलाया जाता है और उनकी काउंसलिंग कर करने के बाद उनकी सहमति के आधार पर समझाया जाता है और मामले का समाधान कर दोनों पक्षों को हंसी-खुशी परिवार परामर्श केंद्र से घर जाने के लिए कह दिया जाता है.
अब तक इतने मामलों में मिली है सफलता
इस विशेष अभियान में अब तक करीब 179 ऐसे परिवारों की काउंसलिंग की गई है. लोगों की समस्यों का हल बिना किसी मुकदमे या अन्य चीजों के हल कर दिया गया है. सभी के रजामंदी पर उनकी काउंसलिंग करने बाद उनकी बात को गंभीरता से सुनकर दोनों पक्षों को महिला पुलिस अधिकारी और सामाजिक सरोकार से तुड़े लोगों के द्वारा समझाकर समस्या का समाधान कराया जाता है.
परिवार को टूटने से बचा रहा है ऑपरेशन किरण
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि ऑपरेशन किरण के तहत परिवार परामर्श केन्द्र में ऐसे दंपतियों की सुलह और समझौता कराया जाता, जिनके बीच मनमुटाव या झगड़ा है और वे काउंसलिंग के लिए तैयार है. पूर्व से ही पुलिस कार्यालय में स्थित परिवार परामर्श केंद्र अच्छा काम कर रहा है. इस वर्ष अभी तक 179 परिवारों की काउंसलिंग कर उनके परिवार को टूटने से बचाकर उनकी जिंदगी में रंग भरने का काम परामर्श केन्द्र ने किया है. परिवार परामर्श केन्द्र बेहतर सुविधाओं के साथ शुरू किया गया है. यहां आने वाले परिवारों को अच्छा महसूस हो और पुलिसकर्मियों द्वारा उनसे वार्ता कर परिवार को बिखरने से बचाया जा सके. एसपी ने बताया कि परामर्श केन्द्र में काउंसलर को भी जोड़ा जाएगा, जो टूटते रिश्तों को जोड़ने में पुलिसकर्मियों के साथ अहम योगदान देंगे.
Tags: Kannauj news, Local18, UP police, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 21:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed