हरिद्वार से कांवड़ यात्रा कर रही महिला बोलीं- बाबा के वरदान से हुई बेटी

Sawan 2024: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रियों के अनेकों रूप रंग दिखाई देते हैं. जहां शिवभक्त अपनी मनोकामना लिए जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. ऐसे में दिल्ली का एक परिवार हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपनी मन्नत पूरी करने के बाद घर जा रहा था. परिवार ने कहा कि भोले बाबा ने उनकी मनोकामना पूरी की है.

हरिद्वार से कांवड़ यात्रा कर रही महिला बोलीं- बाबा के वरदान से हुई बेटी
विशाल भटनागर/मेरठ: सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों के अनेकों रंग रूप देखने को मिलते हैं. भोले भक्ति कांवरिया बम-बम भोले के जयकारों के बीच अपनी कठिनाई गमों को भी भूल जाते हैं. वह बाबा की भक्ति में लीन नजर आते हैं. ऐसे ही एक दिल्ली के परिवार से लोकल-18 की टीम ने खास बातचीत की, जो छोटे-छोटे बच्चों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रही थी. बाबा के आशीर्वाद से हुई बेटी दिल्ली की रहने वाली रोजी ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि उनके पति ने भोले बाबा से मन्नत मांगी थी. उनके संतान होगी तो वह परिवार सहित हरिद्वार से गंगाजल लेकर आएंगे. भोले बाबा की कृपा से उन्हें बेटी भी हुई, लेकिन एक केस में तारीख पर ना जाने के कारण वारंट जारी हो गया, इस वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा. जब वह अपने पति से जेल में मुलाकात करने गई, तो उन्होंने कहा कि भोले बाबा ने हमारी जो मन्नत पुरी की है. अब तुम ही बेटी के साथ जाकर हरिद्वार से गंगाजल लाकर भोले बाबा का जल अभिषेक करो. वह इस मन्नत को पूरी होने पर छोटी बहन के साथ हरिद्वार से पैदल ही गंगाजल लेकर आ रही है. जिसमें की दोनों बहनों के 3 बच्चे भी उनके साथ हैं. भोले बाबा पति को दिलाएंगे न्याय रोजी इस उम्मीद से हरिद्वार से अबकी बार गंगाजल लेकर आई हैं, जैसे भोले बाबा ने उनकी पहली मन्नत पूरी की है. ऐसे ही भोले बाबा उनके पति को भी न्याय दिलाएंगे. उन्होंने बताया कि जिस-जिस बेटी के लिए उन्होंने मन्नत मांगी थी. वह भी पैदल ही अपने पिता की रिहाई के लिए भोले बाबा का गंगाजल लेकर आई है. यही नहीं उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगियों के बीच घर का खर्चा चला पाना भी काफी मुश्किल हो गया है, लेकिन आज भी उन्हें अपने भोले बाबा पर पूरा विश्वास है कि उनके संकटों को दूर करने के लिए संकट मोचन बनकर जीवन में खुशियां लाएंगे. बाबा पर है पूरा विश्वास बता दें कि कांवड़ मार्ग पर इस तरह की उम्मीदें और संभावनाएं देखने को मिलेंगी. जिसमें की भोले बाबा के दर से जिसे जो मांगा उन्हें मिल गया है. वहीं, कुछ लोग इसी उम्मीद पर हरिद्वार गंगोत्री सहित अन्य स्थान से गंगाजल लेकर आ रहे हैं कि भोले बाबा उनकी भी मन्नत को पूरी करेंगे. यहां हर साल लाखों की संख्या में मेरठ, दिल्ली, बागपत, हरियाणा  और राजस्थान सहित अन्य राज्यों के भोले भक्त जाते हुए दिखाई देते हैं. Tags: Kanwar yatra, Local18, Sawan Month, Sawan somvarFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 17:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed