नौकरी के साथ-साथ इस यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विभिन्न कोर्स फीस भी है बेहद कम
नौकरी के साथ-साथ इस यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विभिन्न कोर्स फीस भी है बेहद कम
Rajarshi Tandon Open University: अगर आप भी दूरस्थ शिक्षा के साथ स्नातक और परास्नातक तक प्रोफेशनल, ट्रेडिशनल कोर्स करना चाहते हैं तो ऐसे सभी लोगों के लिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय अच्छा केंद्र साबित हो सकता है. जिसके माध्यम से आप मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय पर विभिन्न कोर्स अध्ययन कर सकते हैं. जहां विद्यार्थियों के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सुविधाएं उपलब्ध हैं.
विशाल भटनागर/मेरठ: प्रत्येक युवा का सपना होता है कि वह बेहतर शिक्षा हासिल करते हुए अपने भविष्य को संवार सके, लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति आती है कि युवा अपनी शिक्षा पद्धति को जारी नहीं रख पाते हैं. वह जॉब के क्षेत्र में आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन इसके बाद युवा भी युवा ऐसे शिक्षण संस्थान की तलाश करते हैं. जहां वह दूरस्थ अर्थात ओपन माध्यम से अपनी शिक्षा पद्धति को पूरा कर पाएं.
ऐसे सभी युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संचालित उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इसके लिए बेहतरीन विश्वविद्यालय साबित हो सकता है. जिसके माध्यम से विभिन्न जनपदों में संचालित क्षेत्रीय कार्यालय में युवाओं को शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है.
91 से अधिक है कोर्स संचालित
मेरठ के बुढ़ाना गेट स्थित उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय पर कार्यरत मिथिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के अनुसार मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं को शिक्षा प्राप्त करना ही मूल उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि नाम मात्र के शुल्क में ही लगभग 91 तरह के स्नातक और परास्नातक के ट्रेडिशनल प्रफेशनलडि डिग्री, सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स में अध्ययन कराया जाता है. उन्होंने बताया कि यह सभी कोर्स यूजीसी की गाइडलाइन द्वारा निर्धारित किए गए हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं कोर्स
मिथिलेश तिवारी ने बताया कि जो भी युवा विभिन्न तरह के कोर्स में अध्ययन करते हैं. अगर वह निजी क्षेत्र या सरकारी क्षेत्र में भी कर रहे हैं, तो उन्हें क्लास अटेंड करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि क्लासेस शनिवार और रविवार को ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों मोड़ से कराई जाती है. जिसमें एक्सपर्ट की टीम द्वारा युवाओं को प्रैक्टिस कराई जाती है. सिर्फ युवाओं को एग्जाम में ही क्षेत्रीय कार्यालय पर आकर पेपर देने के लिए उपस्थित होना अनिवार्य होता है.
फीस के पैसे में ही मिल जाती हैं किताबें
आज के दौर की बात करें तो शिक्षा से ज्यादा युवाओं के लिए किताबें महंगी पड़ती हैं, लेकिन राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जो फीस स्टूडेंट से ली जाती है. उसमें ही दोनों वर्ष के एग्जाम शुल्क और किताबें का चार्ज भी लिया दिया जाता है. स्टूडेंट अधिक जानकारी के लिए ओपन यूनिवर्सिटी की वेबसाइटhttps://www.uprtou.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं, जिसमें प्रत्येक कोर्स की फीस, रजिस्ट्रेशन डेट सहित सभी प्रकार की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी.
Tags: Local18, Meerut College, Meerut Latest News, Meerut news, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 10:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed