कांवड़ियों की सुविधा के लिए यूपी ट्रैफिक पुलिस ने बनाया नया रोड मैप
कांवड़ियों की सुविधा के लिए यूपी ट्रैफिक पुलिस ने बनाया नया रोड मैप
Kanwar Yatra Road Map: कांवड़ यात्रा 2024 को देखते हुए मेरठ ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं. ऐसे में जो भी लोग मेरठ से दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, बुलंदशहर, आगरा, जाना चाहते हैं वह सभी रूट डायवर्ट प्लान का विशेष ध्यान रखें जिससे कि उन्हें दिक्कत ना हो.
विशाल भटनागर/मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहित विभिन्न जनपदों से ताल्लुक रखने वाले जो भी लोग अपने वाहन के माध्यम से दिल्ली हरियाणा राजस्थान उत्तराखंड सहित विभिन्न स्थानों पर जाना चाहते हैं ऐसे सभी लोग रूट डायवर्ट प्लान का विशेष ध्यान रखें. जिससे कि उन्हें रास्ते में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो. क्योंकि मेरठ पुलिस प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश अनुसार कांवड़ यात्रा को संपन्न करने के लिए दो अगस्त तक रूट डायवर्ट कर दिया है.
मेरठ से दिल्ली जाने के लिए जानें रोड मैप
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने लोकल-18 से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के अनुरूप भोले भक्त कांवरियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जहां विभिन्न स्थानों पर आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वो कंट्रोल रूम से लिंक है. जिससे कि प्रत्येक गतिविधि पर अच्छे से नजर रखी जा सके. वही दूसरी ओर विभिन्न मार्ग को डाइवर्ट भी कर दिया गया है. जिससे की भारी वाहन एवं अन्य तरह के वाहनों का प्रवेश कांवड़ मार्ग पर न हो. भोले भक्त कांवड़िए अपने गंतव्य से रवाना होते हुए जलाभिषेक कर सकें.
एनएच-58 का रूट कर दिया गया है डायवर्ट
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि एनएच-58 पर बड़ी संख्या में भोले भक्त दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. जिससे कि जो भी लोग दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा से मेरठ आना व जाना चाहते हैं. ऐसे सभी वाहन चालकों को डासना एक्सचेंज से पिलखुवा, हापुड़ होते हुए किठौर, सिसौली, मेडिकल होते हुए आना व जाना होगा. वहीं जो भी लोग मुजफ्फरनगर, सहारनपुर बिजनौर हरिद्वार जाना चाहते हैं. ऐसे वाहन चालकों को किठौर से परीक्षितगढ़ मवाना, बहसूमा, मीरापुर होते हुए बिजनौर या फिर मुजफ्फरनगर सहारनपुर के लिए जाना होगा. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़, खुर्जा मथुरा सहित अन्य जनपदों को जाने वाले बाहरी वाहनों को भी मेरठ से किठौर हापुर होते हुए ही जाना होगा.
इन बातों का भी रखें खास ध्यान
इतना ही नहीं अगर आप लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली भी जाना चाहते हैं. तो आपको बुलंदशहर, डिबाई होते हुए ही जाना होगा. क्योंकि गढ़मुक्तेश्वर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं. ऐसे में आपको रास्ते में दिक्कतों का
सामना करना पड़ सकता है.
ट्रैफिक पुलिस व यूपी पुलिस के जवान होंगे मौजूद
बता दें कि शहर में जहां आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं वहीं आपको ट्रैफिक पुलिस व यूपी पुलिस के जवान भी मौजूद दिखाई देंगे. जो की ट्रैफिक डायवर्ट का पालन करते हुए लोगों को नियम समझा रहे हैं. इसी के साथ-साथ एटीएस एवं आरएफ बटालियन को भी जगह-जगह तैनात किया गया है.
Tags: Kanwar yatra, Local18, Sawan Month, Traffic Police, Traffic rules, UP police, UP Police AlertFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 14:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed