रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी RRTS स्‍टेशनों पर मिलेगी ये सुविधा जानें डिटेल

Meerut News Today : दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 2 स्टेशनों पर अमूल बूथ खोले गए हैं. आने वाले दिनों में ये बूथ सभी स्‍टेशनों पर खोले जाएंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए अनेक प्रकार के आउटलेट्स स्थापित किए जाएंगे.

रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी RRTS स्‍टेशनों पर मिलेगी ये सुविधा जानें डिटेल
मेरठ. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए आज से साहिबाबाद और दुहाई आरआरटीएस स्टेशनों पर अमूल बूथ खोले गए हैं, जहां से यात्री विभिन्न प्रकर के खाद्य और पेय (एफ एंड बी) मिल्क प्रॉडक्ट खरीद सकेंगे. ये अमूल बूथ इन दोनों स्टेशनो के अंदर खोले गए हैं. ये अमूल बूथ, अमूल समूह के साथ रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत स्थापित किए गए हैं. धीरे धीरे ये बूथ आरआरटीएस के सभी स्टेशनो पर स्थापित किए जाएंगे. अभी 34 किमी के परिचालित सेक्शन मे 8 आरआरटीएस स्टेशन हैं जो यात्रियों को सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं. इन स्टेशनो के अमूल बूथों पर यात्रियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध होंगे, जिनमें अनेक पेय पदार्थ, आइसक्रीम, चॉकलेट आदि हैं. एनसीआरटीसी आरआरटीएस स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए अनेक उपायों को अपनाने जा रहा है जिसके अंतर्गत स्टेशनों के पेड और नॉन पेड एरिया दोनों जगहों पर अनेक प्रकार के आउटलेट्स स्थापित किए जाएंगे. आने वाले दिनों में मिलेंगी अन्‍य सुविधाएं, हर स्‍टेशन पर होगी मौजूद इनमें फास्ट फूड से लेकर फैसिलिटी स्टोर, कॉफी शॉप, फ़ार्मेसी, रिफ्रेशमेंट आउटलेट और यहां तक कि बुकस्टोर व लाइफस्टाइल उत्पाद आउटलेट भी शामिल किए जाएंगे. यात्रियों के लिए दैनिक समाचार पत्र भी निःशुल्क उपलब्ध हैं. साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर वेंडिंग मशीनें भी लगाई गई हैं जिसे अन्य स्टेशनों पर भी लगाया जा रहा है. पीने का पानी और वाशरूम की सुविधा भी हर स्टेशन पर उपलब्ध है. इसके साथ ही एनसीआरटीसी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के स्टेशन परिसरो में ATM, ई-लॉबी, भुगतान संग्रह बूथ आदि के लिए संभावित बैंकिंग भागीदारों के लिए अवसर भी प्रदान कर रहा है. ढाई लाख से ज्यादा पौधे लगाकर बनाया ईको फ्रेंडली हरित और सतत विकास के लिए एनसीआरटीसी आरआरटीएस कॉरिडोर को ईको फ्रेंडली बनाने के लिए साहिबाबाद से शताब्दी नगर मेरठ तक ढाई लाख से ज्यादा पौधे लगा रहा है. ये पौधे कॉरिडोर के नीचे सड़क के बीच के मीडियन तथा स्टेशन और डिपो आदि में लगाए जा रहे हैं. इनमें से आधे पौधे आरआरटीएस कॉरिडॉर के साहिबाबाद से शताब्दी नगर (मेरठ) तक के कुल 48 किमी के खंड में वायडक्ट के नीचे बने मीडियन में लगाए जा रहे हैं. पौधा रोपण का कार्य 95 फीसदी से ज्यादा पूर्ण हो चुका है. बाकी के आधे पौधों को आरआरटीएस डिपो दुहाई में लगाया गया है. Tags: Delhi news updates, Ghaziabad News Today, Meerut Latest News, Meerut news, Meerut news today, New Delhi Latest NewsFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 17:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed