सऊदी बस हादसे का एकमात्र यात्री जो जिंदा बचा कौन है शोएब और कैसे बची जान
Saudi Bus Accident: मदीना के पास हुए बस हादसे में 42 भारतीय उमरा यात्रियों की जान चली गई, जबकि हैदराबाद का 24 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल शोएब जिंदा बच गया. बस मक्का से मदीना जा रही थी तभी उसकी डीजल टैंकर से टक्कर हो गई. भारत ने जेद्दा में कंट्रोल रूम बनाकर राहत कार्य शुरू किए और सरकारें लगातार मदद में जुटी हैं.