मेरे अपनों को मुझ पर भरोसा नहीं मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार पढ़ें उद्धव ठाकरे के संबोधन की 10 बड़ी बातें

Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पार्टी विधायकों की इमरजेंसी बैठक को फेसबुक लाइव के जरिए संबोधित किया. उन्होंने कहा कि, मेरे अपने विधायक मुझ पर विश्वास नहीं कर रहे हैं. अगर उन्हें लगता है कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं रहना चाहिए तो सामने आकर बोलें, मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा.     

मेरे अपनों को मुझ पर भरोसा नहीं मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार पढ़ें उद्धव ठाकरे के संबोधन की 10 बड़ी बातें
मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों में पड़ी फूट के बाद सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पार्टी एमएलए की इमरजेंसी बैठक बुलाई और उन्हें फेसबुक लाइव के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उद्धव ठाकरे का दर्द सामने आया. उन्होंने कहा कि, मेरे अपने विधायक मुझ पर विश्वास नहीं कर रहे हैं. अगर उन्हें लगता है कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं रहना चाहिए तो सामने आकर बोलें, मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा. महाराष्ट्र में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने विधायकों को संबोधित किया और अपना पक्ष रखा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि, शिवसेना और हिंदुत्व बिल्कुल भी अलग नही है. हिंदुत्व शिवसेना की सांस है. बालासाहेब के जो विचार हिंदुत्व का रास्ता दिखाया मैं उसी को आगे ले जा रहा हूँ. यह जो कहा जा रहा है कि उनका शिवसेना असली नहीं वो नकली है. यह क्या हो रहा है..मैं बालासाहेब ठाकरे का बेटा हूँ..मैं तुरंत कुर्सी छोड़ देता हूँ मुझे सत्ता का लालच नहीं. सूरत में या कहीं और जाकर बोलने की क्या ज़रूरत है. मेरे सामने आकर बोलो कि आप सीएम बनने के लायक नही तो मैं कुर्सी खुद छोड़ देता हूँ. तुम सामने आओ. बोलो मैं पद छोड़ने को तैयार हूं. मैं इस्तीफा देने को तैयार हूँ, लेकिन अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा तो मुझे दिक्कत नहीं, बहुत खुशी होगी. तकलीफ इस बात की है कि एनसीपी और कांग्रेस मुझ पर भरोसा कर रहे हैं, लेकिन मेरे अपने नहीं. इस दौरान बहुत से लोगों ने पूछा कि यह कैसा मुख्यमंत्री है जो कभी मिलता नही है. मेरे ऑपरेशन के वजह से मैं नही मिल पा रहा था लेकिन अब हर किसी से मिल रहा हूं. कोविड के दौरान जो परिस्थिति देखी उससे कैसे निपटा जाए इसकी मुझे जानकारी नही थी, लेकिन जो सर्वे किया गया, उसमे हमारे शासन के दौरान क्या काम किया यह सबने देखा. मुझे कोविड हुआ है इसलिए मैं नहीं जा सकता. मैं डरनेवाला नही हूँ बल्कि लड़नेवाला हूँ. मुझे कोई मेरे सामने कहे कि मैं सीएम बनने के लायक नही मैं पद छोड़ दूंगा लेकिन सामने आकर बोलो. एक भी विधायक ने अगर बोला कि मैं मुख्यमंत्री न रहूं तो मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा…मैं किसी का नाम नही लूंगा, लेकिन तुम बोलो, मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार हूं. मैंने अपना इस्तीफा पत्र और बोरिया-बिस्तर तैयार रखा हुआ है. तुम मेरे सामने आओ, मेरा इस्तीफ़ा पत्र लेकर जाओ. आज सुबह मुझे  कमलनाथ और पावर साहब का कॉल आया उन्होंने बोला कि हम तुम्हारे साथ है. जिन लोगों को साथ लेकर उनको धमकाया या डराया गया या खुद मन से गए है, यह बताया जाए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Chief Minister Uddhav Thackeray, ShivsenaFIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 19:24 IST