घर पर बनाएं हेल्दी और टेस्टी कोरियन साइड डिश खीरा किमची की रेसिपी
घर पर बनाएं हेल्दी और टेस्टी कोरियन साइड डिश खीरा किमची की रेसिपी
Korean Dish: खीरा किमची एक ताज़ा, कुरकुरी और हल्की-फुल्की कोरियन साइड डिश है, जिसे बनाना बेहद आसान है और यह कुछ ही घंटों में तैयार हो जाती है. खीरे की प्राकृतिक ठंडक, मसालों की चटपटाहट और हल्के खट्टे स्वाद का यह अनोखा मेल न सिर्फ खाने का मज़ा बढ़ाता है, बल्कि प्रोबायोटिक्स के कारण सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. इसे कोरियन भोजन के साथ-साथ भारतीय खाने के साथ भी सलाद या साइड डिश के रूप में परोसा जा सकता है.