नीट एमडीएस काउंसलिंग में कौन शामिल हो सकता है सितंबर तक चलेगा प्रोसेस

NEET MDS Counselling 2024: नीट एमडीएस काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीडीएस के बाद डेंटल में मास्टर्स करने के इच्छुक हैं तो एमडीएस काउंसलिंग 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अगर आप एमडीएस परीक्षा पास कर चुके हैं तो काउंसलिंग के बाद ही डेंटल कॉलेज में एडमिशन मिल सकेगा.

नीट एमडीएस काउंसलिंग में कौन शामिल हो सकता है सितंबर तक चलेगा प्रोसेस
नई दिल्ली (NEET MDS Counselling 2024). नीट एमडीएस परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 में भाग लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. इसके लिए आज, 01 जुलाई 2024 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की वेबसाइट पर नीट एमडीएस 2024 का पूरा शेड्यूल व अन्य जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. बता दें कि नीट एमडीएस काउंसलिंग तीन राउंड में पूरी होगी. तीनों राउंड खत्म हो जाने के बाद लास्ट में स्ट्रे राउंड आयोजित किया जाएगा. नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 07 जुलाई, 2024 तय की गई है. इसके बाद आपको दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. जानिए एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं. NEET MDS Counselling 2024: नीट एमडीएस काउंसलिंग में कौन शामिल हो सकता है? नीट एमडीएस काउंसलिंग के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं (NEET MDS Counselling Eligibility Criteria). सभी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 में शामिल हो सकेंगे- 1- बीडीएस डिग्री- नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस की डिग्री होना जरूरी है. इस यूनिवर्सिटी या संस्थान का स्टेट डेंटल काउंसिल से रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. 2- स्टेट डेंटल काउंसिल- नीट एमडीएस काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करने के लिए स्टेट डेंटल काउंसिल के साथ प्रोविजनल या परमानेंट रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. इससे कैंडिडेट की योग्यता साबित होती है और उसे डेंटिस्ट्री प्रैक्टिस करने के योग्य माना जाता है. 3- 1 साल की इंटर्नशिप- किसी मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज में एक साल की रोटेटरी इंटर्नशिप करना अनिवार्य है. डेंटल इंटर्नशिप से प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस मिलता है, जो कि पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई में भी बहुत काम आता है. यह भी पढ़ें- जुलाई में खलेगी छुट्टियों की कमी, लॉन्ग वीकेंड के लिए तरसेंगे बच्चे  NEET MDS Counselling 2204 Schedule: नीट एमडीएस काउंसलिंग शेड्यूल नीट एमडीएस काउंसलिंग 3 राउंड्स में होगी. जुलाई से सितंबर तक का पूरा शेड्यूल आप यहां चेक कर सकते हैं. इसमें सीट अलॉटमेंट तक की पूरी जानकारी दी गई है. नीट एमडीएस 2024काउंसलिंग राउंड 1नीट एमडीएस काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन01 जुलाई से 07 जुलाई 2024पेमेंट डेट7 जुलाई 2024चॉइस फिलिंग एंड लॉकिंग2 जुलाई से 7 जुलाई 2024सीट अलॉटमेंट प्रोसेस8-9 जुलाई 2024सीट अलॉटमेंट रिजल्ट10 जुलाई 2024कॉलेज में रिपोर्टिंग11 जुलाई से 17 जुलाई 2024 यह भी पढ़ें- टॉप 10 MBA कॉलेज, एक में भी मिल गया दाखिला तो मजे ही मजे, लिस्ट में है 1 IIT नीट एमडीएस 2024काउंसलिंग राउंड 2नीट एमडीएस काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन22 जुलाई से 28 जुलाई 2024पेमेंट डेट28 जुलाई 2024चॉइस फिलिंग एंड लॉकिंग23 जुलाई से 28 जुलाई 2024सीट अलॉटमेंट प्रोसेस30 जुलाई 2024सीट अलॉटमेंट रिजल्ट31 जुलाई 2024कॉलेज में रिपोर्टिंग1 अगस्त से 7 अगस्त 2024 यह भी पढ़ें- 2025 में यूपी बोर्ड परीक्षा कब होगी? शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, तुरंत भरें फीस नीट एमडीएस 2024काउंसलिंग राउंड 3नीट एमडीएस काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन12 अगस्त से 18 अगस्त 2024पेमेंट डेट18 अगस्त 2024चॉइस फिलिंग एंड लॉकिंग13 अगस्त से 18 अगस्त 2024सीट अलॉटमेंट प्रोसेस20 अगस्त 2024सीट अलॉटमेंट रिजल्ट21 अगस्त 2024कॉलेज में रिपोर्टिंग22 अगस्त से 28 अगस्त 2024 नीट एमडीएस 2024स्ट्रे वैकेंसी राउंडचॉइस फिलिंग/ लॉकिंग2 से 5 सितंबर 2024सीट अलॉटमेंट प्रोसेस6 सितंबर 2024सीट अलॉटमेंट रिजल्ट7 सितंबर 2024इंस्टीट्यूट में रिपोर्टिंग9 से 14 सितंबर 2024 यह भी पढ़ें- कम बजट में विदेश से पढ़ाई कैसे करें? मिल जाएगा एडमिशन, नोट करें खास टिप्स NEET MDS 2024: नीट एमडीएस काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी- नीट एमडीएस स्कोर कार्ड और एडमिट कार्ड नीट एमडीएस परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट कॉलेज मार्कशीट डेंटल काउंसिल द्वारा दिया गया प्रोविजनल सर्टिफिकेट क्लास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट वैलिड गवर्नमेंट आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस) इंटर्नशिप सर्टिफिकेट डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट फिजिकली हैंडिकैप्ड सर्टिफिकेट (अगर जरूरी है) एससी/ एसटी/ ओबीसी सर्टिफिकेट (अगर जरूरी है) यह भी पढ़ें- नीट पर फिर बवाल! सिलेबस के बाहर से पूछ लिया सवाल, अब देना होगा जवाब NEET MDS Counselling Fees: नीट एमडीएस काउंसलिंग नॉन रिफंडेबल फीस नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 के लिए विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों को निर्धारित फीस भी जमा करनी होगी. नॉन रिफंडेबल फीस की डिटेल्स नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं- 50% AIQ/ सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिएफीसजनरल1000 रुपयेडीम्ड यूनिवर्सिटी के लिएफीससभी कैटेगरी के लिए5000 रुपयेएससी/ एसटी/ ओबीसी500 रुपये NEET MDS Counselling Fees: नीट एमडीएस काउंसलिंग रिफंडेबल फीस नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 की ट्यूशन फीस का कुछ हिस्सा रिफंडेबल है. इसकी डिटेल्स आप नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं- 50% AIQ/ सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिएफीसजनरल25 हजार रुपयेडीम्ड यूनिवर्सिटी के लिएफीससभी कैटेगरी के लिए2 लाख रुपयेएससी/ एसटी/ ओबीसी10 हजार रुपये यह भी पढ़ें- भारत में हैं 1113 यूनिवर्सिटी, 40 हजार से ज्यादा कॉलेज, नकली को कैसे पहचानें? Tags: Medical Education, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 12:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed