बांके बिहारी दर्शन के लिए आने से पहले जान लें ये नियम वरना नहीं मिलेगी एंट्री

मंदिर प्रबंधन की तरफ से अपील की गई है कि ठाकुर जी महाराज के दर्शनार्थ आने वाले श्रृद्वालु प्रमुख त्यौहारों, शनिवार, रविवार और राजकीय अवकाश वाले दिनों में भी भीड़ का आकलन कर वृन्दावन आएं.

बांके बिहारी दर्शन के लिए आने से पहले जान लें ये नियम वरना नहीं मिलेगी एंट्री
मथुरा: गुरु पूर्णिमा के चलते बांके बिहारी मंदिर में एक एडवाइजरी जारी की गई. यह एडवाइजरी बांके बिहारी मंदिर के प्रशासन ने जारी की है. 5 दिन तक मंदिर में इन लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है.श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वह गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आने से बचें और भीड़ का हिस्सा ना बने. गुरु पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की भी संभावना जताई जा रही है. मुडिया पूर्णिमा मेला के अवसर पर श्री बाँके बिहारी मंदिर वृन्दावन में भीड़ का अत्यधिक दबाव रहेगा. इस भीषण व उमस भरी गर्मी एवं बारिश के मौसम के कारण बीमार व्यक्तियों, बुर्जगों दिव्यांगजनों, छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बीपी, शुगर के मरीजों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा ऐसे लोगों को मंदिर न आने की अपील की गई है. मंदिर प्रबंधन की तरफ से अपील मंदिर प्रबंधन की तरफ से अपील की गई है कि ठाकुर जी महाराज के दर्शनार्थ आने वाले श्रृद्वालु प्रमुख त्यौहारों, शनिवार, रविवार और राजकीय अवकाश वाले दिनों में भी भीड़ का आकलन कर वृन्दावन आएं.  मन्दिर आते समय श्रृद्धालु किसी भी प्रकार का कीमती सामान/आभूषण अधिक नकदी अपने साथ न लायें. सभी श्रृद्धालु कृपया मंदिर में प्रवेश निकास हेतु निर्धारित प्रवेश एवं निकास मार्ग का ही प्रयोग करें तथा एकल मार्गीय व्यवस्था अनुसार दर्शन कर शीघ्र अपने गतव्य को प्रस्थान करे जिससे पीछे से आने वाले अन्य दर्शनार्थियों को दर्शन का पर्याप्त लाभ मिल सके, मदिर में अनावश्यक रूप से खड़े न रहे. मंदिर परिसर के पास जूता चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है कृपया मदिर में जूता-चप्पल पहनकर न आये • जेबकतरों से सावधान रहें. • वृद्धों व बच्चों की जेब में नाम पता व फोन नम्बर की पर्ची अवश्य लिखकर रखें ताकि किसी भी परिजन के बिछुडने पर आपको सूचित किया जा सके. Tags: Local18, Mathura newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 08:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed