भूतेश्वर महादेव को कहा जाता है मथुरा का कोतवाल जानें मान्यता
भूतेश्वर महादेव को कहा जाता है मथुरा का कोतवाल जानें मान्यता
Mathura Kedarnath Mahadev: भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में कई प्राचीन मंदिर हैं. इन प्राचीन मंदिरों में एक मंदिर केदारनाथ का है. इसे केदारनाथ मंदिर को ब्रज के द्वारपाल के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि भूतेश्वर महादेव के दर्शन केदारनाथ के फल के बराबर होता है.
निर्मल कुमार राजपूत/मथुरा: यूपी के मथुरा में एक ऐसा शिवालय है, जहां केदारनाथ के दर्शन करने के बराबर फल मिलता है. इस मंदिर में केदारनाथ का उपलिंग स्थापित है. हजारों वर्ष पुराना यह मंदिर आज भी इतिहास और रहस्यों को अपने अंदर समाहित किए हुए है. मान्यता के अनुसार भूतेश्वर महादेव को शहर का कोतवाल भी कहा जाता है. आईए जानते हैं मंदिर की मान्यता और केदारनाथ से जुड़े इस मंदिर का क्या है रहस्य.
यहां हैं ब्रज के द्वारपाल भूतेश्वर महादेव
मथुरा शहर में एक ऐसा मंदिर है, जहां पर भगवान केदारनाथ के दर्शन करने के बराबर फल प्राप्त होता है. भगवान शिव का यह मंदिर हजारों साल पुराना है और इस मंदिर की अपनी एक अलग मान्यता और रहस्य है. भगवान शिव को इस मंदिर में भूतेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है. शंकर महादेव यहां इस मंदिर में शहर के कोतवाल के नाम से भी जाने जाते हैं.
मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति केदारनाथ नहीं जा सकता, तो वह यहां आकर भगवान शंकर के दर्शन कर ले, तो उसे केदारनाथ जाने और दर्शन करने के बराबर ही फल मिलता है. शहर में स्थित शिवालय का रहस्य और मान्यता अलग-अलग है.
ब्रज के द्वारपाल के नाम से हैं मशहूर
भूतेश्वर महादेव मंदिर की सेवायत पुजारी शिवांगी गोस्वामी ने बताया कि यह मंदिर भूतेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है. त्रेता युग से इस मंदिर की लगातार मान्यता चली आ रही है. भूतेश्वर महादेव को 84 योनि के कोतवाल भी कहा गया है. राजाराम के छोटे भाई शत्रुघ्न ने लवणासुर का वध करने के लिए भूतेश्वर महादेव की आराधना की थी. ब्रज के द्वारपाल के नाम से भूतेश्वर महादेव को जाना जाता है.
भूतेश्वर भैरव के नाम से भी जाने जाते हैं महादेव
मंदिर की पुजारी शिवांगी बताती हैं कि मंदिर त्रेता युग से है. इसे भूतेश्वर भैरव के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि यहां केदारनाथ के उपशिवलिंग समान है. केदारनाथ में आप 1 वर्ष पूजा करते हैं, लेकिन यहां आप एक दिन और एक लोटा जल चढ़कर अपनी आराधना और पूजा को सफल बना सकते हैं. केदारनाथ साल भर जाना और यहां एक लोटा जल चढ़ाकर शिव की आराधना करना एक समान है.
मथुरा में मशहूर है यह मंदिर
यहां मंदिर में स्थापित लिंग स्वयंभू लिंग है, जो कि केदारनाथ के उपलिंग के रूप में भी जाना जाता है. ब्रज के द्वारपाल के नाम से जाने जाने वाले भूतेश्वर महादेव के दर्शन का फल केदारनाथ के फल के बराबर होता है. भूतेश्वर महादेव मंदिर, भगवान शिव को समर्पित, एक शक्तिपीठ और शहर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. मथुरा को बुरी ताकतों से बचाने के इस मंदिर को जाना जाता है. यह मंदिर सावन के दौरान और सोमवार को भक्तों को आकर्षित करता है. मंदिर सुबह और शाम के दर्शन, अनुष्ठान और शांत वातावरण के साथ आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है.
Tags: Kedarnath Temple, Local18, Mathura news, Mathura templeFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 10:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed