4 सालों में कितनी बदली राम की नगरी अयोध्या आज के दिन ही हुआ था भूमि पूजन

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी ने कहा कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज है. आज का दिन  हम सबके लिए गौरवपूर्ण दिन है. हम सभी लोगों के लिए आनंदमय का दिन है. आज हम लोग इस दिन को धर्म मुक्ति के रूप में मना रहे हैं.

4 सालों में कितनी बदली राम की नगरी अयोध्या आज के दिन ही हुआ था भूमि पूजन
अयोध्या: भगवान राम की नगरी में रामलला का भव्य मंदिर के भूमि पूजन का आज 4 वर्ष पूरा हो गया है. 5 अगस्त 2020 में देश के प्रधानमंत्री ने रामलला के मंदिर का भूमि पूजन किया था. रामलला आज भव्य  मंदिर में विराजमान हैं और 80% से ज्यादा मंदिर का निर्माण भी पूरा हो चुका है. रामलला के मंदिर के साथ अयोध्या की तस्वीर नहीं तकदीर भी बदल गई. अंतराष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या जानी और पहचानी जा रही है. त्रेता की अयोध्या को उसके प्राचीन स्वरूप में लोग याद रखें यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की गरिमा के अनुरूप अयोध्या को विकसित करने के लिए दिन रात एक कर दिया. भगवान राम का भव्य मंदिर देश और दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है. राम मंदिर के सहारे अयोध्या देश के मानचित्र पर स्थापित हो गई है. देश और दुनिया के राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं तो अयोध्या की  इकोनॉमी पर भी इसका असर पड़ा है. अयोध्या में आज रामपथ भक्ति पथ, राम की पैड़ी, मंदिर मॉडल पर रेलवे स्टेशन अयोध्या की पहचान को गौरवान्वित कर रहे हैं. रामनगरी के मठ मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है. रामनगरी बीते सरकारों में उपेक्षित रही. रामलला के पक्ष में फैसला आने के बाद अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा योगी सरकार दे रही है. 4 वर्षों में अयोध्या कितनी बदली इसको लेकर अयोध्या के स्थानीय लोग हो, संत महंत हो या व्यापारी हो हर कोई उत्साहित है. 4 वर्ष  पहले की अयोध्या और अब की अयोध्या में जमीन आसमान का अंतर है. रामनगरी की खूबसूरती राम मंदिर के साथ राम भक्तों को अपनी तरफ खींचती नजर आ रही है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि अयोध्या बहुत सुंदर नजर आ रही है. बदली बदली सी नजर आ रही है. आज के दिन देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भूमि पूजन किया था, तब से अयोध्या की तकदीर बदलती जा रही है. कुछ दिनों बाद अयोध्या को लोग पहचान भी नहीं पाएंगे. अयोध्या की तस्वीर को देखकर लोग प्रसन्न होंगे. अब अयोध्या को सजाया जा रहा है. राम मंदिर का निर्माण एक तरफ किया जा रहा है. अयोध्या में विभिन्न पथों का निर्माण किया गया है. एयरपोर्ट बनाया गया है. रेलवे स्टेशन बनाया गया है. अयोध्या के व्यापारियों ने कहा कि इन चार सालों में अयोध्या की तस्वीर बहुत ज्यादा बदल गई है. अयोध्या वासी भी इसका अवलोकन नहीं कर सकते. अयोध्या में जब से मंदिर का भूमि पूजन शुरू हुआ और मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति के साथ शुरू हुआ तब से प्रतिदिन यहां पर मेला ही लगा रहता है. प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और व्यापार में भी जमकर वृद्धि होती है. अयोध्या की सड़क चौड़ी है रेलवे स्टेशन बन गया, एयरपोर्ट बन गया. पूरी नगरी की तस्वीर योगी सरकार ने बदल दी है. आज ही के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने भूमि पूजन किया था. पहले हर तीसरे महीने यहां पर मेला लगता था, लेकिन अब प्रतिदिन मेला जैसा माहौल नजर आता है . विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी ने कहा कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज है. आज का दिन  हम सबके लिए गौरवपूर्ण दिन है. हम सभी लोगों के लिए आनंदमय का दिन है. आज हम लोग इस दिन को धर्म मुक्ति के रूप में मना रहे हैं. आज ही के दिन 500 वर्ष के लंबे संघर्ष को देश के प्रधानमंत्री मोदी ने खत्म किया था और राम मंदिर का भूमि पूजन किया था. तब से निरंतर अयोध्या बदलती जा रही है. सरयू नृत्य आरती स्थल के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने बताया कि आज 5 अगस्त है और आज के दिन देश के प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत वरिष्ठ साधु संत की उपस्थिति में राम मंदिर की आधारशिला रखी गई थी. आज 4 साल पूरा हुआ. राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण तीव्र गति के साथ हो रहा है. पूरी अयोध्या त्रेता की तरह नजर आ रही है. हर तरफ विकास की गंगा बह रही है. मुख्यमंत्री भी यही चाहते हैं कि अयोध्या निरंतर विश्व के पटल पर स्थापित हो उनकी मनसा पूरी हो रही है. जल्दी अयोध्या त्रेता की तरह नजर आएगी, जिसे त्रेता युग में कुबेर भी देखकर मोहित हुए थे. स्थापित हो चुकी है. Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 14:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed