मोची के पास पहुंचा इंस्पेक्टर हाथ में दिया कुछ ऐसा देख रोया गरीब अब
मोची के पास पहुंचा इंस्पेक्टर हाथ में दिया कुछ ऐसा देख रोया गरीब अब
UP News: युपी के नोएडा में रोड किनारे एक मोची बैठा था तभी उसकी दुकान पर एक इंस्पेक्टर पहुंचता है और जाकर के मोची के हाथ में कुछ चीज पकड़ाता है, जिसे देखकर मोची रोने लगता है. जिसके बाद कई लोग इंस्पेक्टर के घर का पता जानना चाहते हैं और उनसे मिलना चाहते हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
नोएडा. अक्सर आपने पुलिसवालों के नाकारात्मक किस्से सुने होंगे, मगर क्या कभी आपने सोचा है कि कोई पुलिसवाला सामाजिक भी हो सकता है? जी हां, युपी में एक ऐसा पुलिसवाला दरोगा है जो हर जरुरतमंद की मदद करता है. हाल ही में उस दरोगा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह इंस्पेक्टर एक मोची की दुकान पर जाता है और वहां पहुंच वह कुछ ऐसा करता है कि अब हर कोई उस दरोगा को सैल्यूट कर रहा है. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या किया उस पुलिस वाले ने?
दरअसल, हम जिस दरोगा की बात कर रहे हैं उनका नाम विमल कुमार है. इंस्पेक्टर विमल कुमार अपनी ड्यूटी निभाने के साथ-साथ लोगों की मदद भी करते हैं. उनकी पोस्टिंग यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हैं. वह हर जरुरतमंद की मदद करते हैं. उनका सोशल मीडिया पर thehelpingcop नाम से एकाउंट भी है. उनके इस एकाउंट पर कई ऐसी वीडियो है जिसमें वह लोगों की मदद करते हुये देखे जा सकते हैं.
छत पर लेटे थे पति-पत्नी, आधी रात चुपके से बीवी गयी नीचे, तभी पहुंचा आदमी, फिर जो हुआ, देख मची चीख पुकार
मोची से इंस्पेक्टर ने की बात
इंस्पेक्टर विमल कुमार जिस तरह से लोगों की मदद करते हैं उस अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. विमल कुमार उस वक्त ज्यादा चर्चा में आ गए जब वह एक मोची के पास पहुंचे और उसकी मदद की. दरअसल, इंस्पेक्टर साहब मोची के पास पहुंचकर उसके बगल में बैठ गए और उसे अपने दोनों जूते उतार कर पॉलिश के लिये दिए. कुछ ही देर में मोची ने उनके दोनों जूते पॉलिश करके दे दिए. जिस दौरान पुलिस वाले ने उससे बातचीत की तो उसने बताया कि लोग आते हैं पॉलिश कराने तो बहुत गलत तरीके से बात करते हैं.
पॉलिश करने के देते हैं 100 रुपए
यह सुन इंस्पेक्टर भी भावुक हो जाते हैं और फिर वह उस मोची को पॉलिश करने के 100 रुपए देते हैं. यह देख मोची रोने लगता है. फिर इंस्पेक्टर साहब उसे अपने साथ ले जाते हैं और गन्ने का जूस पिलाते हैं. मोची के मदद की यह वीडियो इंस्पेक्टर साहब अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर देते हैं और उसमें लिखते हैं कि सभी का सम्मान करें. वीडियो शेयर होते ही वायरल हो जाती है और मिलियन में लाइक और व्यूज आ जाते हैं. कई कमेंटस कर उनसे मिलने की बात कह रहे हैं और उनका पता पूछ रहे हैं.
Tags: Noida news, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 18:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed