कोलकाता रेप केस पर हेमा मालिनी ने ममता बनर्जी से क्या कहा
कोलकाता रेप केस पर हेमा मालिनी ने ममता बनर्जी से क्या कहा
Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप और मर्डर केस पर हैमा मालिनी ने ममता बनर्जी से रिक्वेस्ट की है. उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही नहीं पूरा देश इंतजार कर रहा है कि क्या होगा..mp4
मथुरा. कोलकाता के एक अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस पर कई सेलेब्स ने आवाज उठाई है. इस घटना के बाद से हर कोई अपनी-अपनी राय रख रहा है. वहीं अब मथुरा की सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि, ‘बंगाल में जो कुछ हुआ है वह बहुत गलत हुआ है. कार्रवाई की जगह उसको बार-बार दबाया जा रहा है. यह गलत बात है. उन्होंने ये भी कहा कि बंगाल में जो भाजपा कार्यकर्ता प्रोटेस्ट कर रहे हैं वह सही कर रहे हैं.’
उन्होने साफतौर पर कहा कि वह पार्टी की बात नही करेंगी, लेकिन एक महिला के ऊपर अत्याचार हुआ है, तो उस पर जल्दी से जल्दी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. हेमा ने ममता दीदी से रिक्वेस्ट किया कि इस मामले में जो भी जल्दी और सही हो सकता है, उसे करवाए बिना देरी किए हुए. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ही नहीं पूरा देश इंतजार कर रहा है कि क्या होगा. जिसने भी गलत काम किया उसको सजा जरूर मिलनी चाहिए, ताकि हम सब महिलाओं को खुशी मिल सके.
UP Railway Stations Name Change: यूपी में बदले 8 रेलवे स्टेशनों के नाम, टिकट बुक करने से पहले देखें पूरी लिस्ट
दरअसल, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी आज बुधवार को आर्ट हाउस द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रदर्शनी में शामिल हुई थीं. जहां उन्होंने 2 साल से लेकर 4 साल के बच्चों के अलावा छात्र छात्राओ, द्वारा बनाई गई पेंटिंग को बड़ी ही लगन के साथ देखा. उन्होंने बच्चों और छात्राओं से बातचीत कर उनकी पेंटिंग्स के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि जब भी मुझे समय मिलता है वह भी पेंटिंग करती है.
हेमा मालिनी ने 2 साल से लेकर 4 साल तक के बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग को काफी सराहा. उन्होंने कहा कि उनके बचपन के समय में इस तरह का कुछ नहीं था, लेकिन आज बच्चों के हाथो में मोबाइल देने से अच्छा है कि हम उन्हें कला की ओर प्रेरित करें. हेमा ने उन शिक्षकों की मेहनत और लगन को भी सराहा, जिनकी कड़ी मेहनत और लगन से 2 साल से लेकर 4 साल तक के बच्चे पेंटिंग बनाने का काम कर रहे हैं.
Tags: Mathura news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 16:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed