कानून की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप का मौका जानें डिटेल
कानून की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप का मौका जानें डिटेल
अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ उदयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुसार एक जून, 2024 से 30 जून, 2024 तक जनपद मेरठ में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है.
विशाल भटनागर/ मेरठ: वकालत के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए विधि से संबंधित विभिन्न कोर्स में अध्ययन कर रहे स्टूडेंट अगर ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप शिप प्रक्रिया में प्रतिभाग करना चाहते हैं. तो ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र आदेश अनुसार मेरठ जनपद न्यायालय में एक जून से 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए युवा 25 मई 2024 तक जिला सेवा प्राधिकरण मेरठ की कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
पश्चिमी यूपी के छात्र कर सकते हैं मेरठ में इंटर्नशिप
अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ उदयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुसार एक जून, 2024 से 30 जून, 2024 तक जनपद मेरठ में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है. इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अगर बात की जाए तो मेरठ, मुजफ्फरनगर सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, हापुड तथा शामली के विधि के छात्र ग्रीष्मकालीन इंटरनेशनल प्रोग्राम में प्रतिभाग कर सकते हैं.
इस तरह रहेगा प्रोग्राम
जिला विधिक सचिव के अनुसार ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम में 10 दिन के इंटर्नशिप कार्यक्रम में 20 दिन का प्रोजेक्ट वर्क कराया जाएगा. ऐसे में जो विधि के छात्र ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप करना चाहते हैं, वह अपना आवेदन-पत्र कॉलेज के विभागाध्यक्ष से संस्तुति कराकर निर्धारित प्रारूप में आवश्यक प्रपत्र संलग्न करते हुए 25 मई 2024 को सांय शाम बजे तक रजिस्टर्ड डाक तथा व्यक्तिगत रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ के कार्यालय में जमा कर सकते हैं. इस अवधि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा.
बताते चलें कि इंटर्नशिप प्रोग्राम काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि इसमें विधि से संबंधित क्षेत्र के स्टूडेंट को न्यायालय प्रक्रिया की भी जानकारी मिल पाती है. जिससे भविष्य में जब वह अपनी डिग्री पूरी कर वकालत शुरू करें, तो उन्हें कानूनी प्रक्रियाओं की अच्छी जानकारी हो. वहीं मेरठ की बात की जाए तो विधि के क्षेत्र में मेरठ का अहम योगदान माना जाता है.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 14:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed