बनर्जी को अच्छा पति काटजू के पोस्ट से बवाल TMC नेता बोले- थप्पड़ मारूंगा

Markandey Katju News: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू अपने राजनीतिक और सामाजिक व्यंग्य के जाने जाते हैं. अब एक बार फिर वह चर्चा में हैं. एक्स पर काटजू का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी की शादी को लेकर कटाक्ष किया है. इस पोस्ट को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है.

बनर्जी को अच्छा पति काटजू के पोस्ट से बवाल TMC नेता बोले- थप्पड़ मारूंगा