माओवादी संगठन ने माना-दिल्ली के किसान आंदोलन में की थी घुसपैठ केंद्र को वापस लेने पड़े कृषि कानून इन राज्‍यों में छेड़ेगा गुर‍िल्‍ला वॉर

Communist Party of India Maoist: माओवादी संगठन भाकपा (M) ने सरकार के आदेशों के खिलाफ विद्रोही गतिविधियां बढ़ाने का खास आदेश द‍िया है. देश भर में संगठन के जो सदस्य जेल में बंद हैं, उन्हें छुड़ाने के लिए बड़े स्तर पर गुरिल्ला युद्ध छेड़ने का आदेश द‍िया गया है. अपने आदेश में इस संगठन ने कबूला है कि उसने दिल्ली के किसान आंदोलन में भी चोरी-छिपे घुसपैठ की थी. जिसके चलते केंद्र सरकार को कृषि कानून वापस लेने पड़े थे. आज सोमवार 19 अगस्त को जारी किए गए आदेश में 21 से 27 सितंबर तक संगठन का एनिवर्सरी सेलिब्रेशन मनाने को कहा गया है.

माओवादी संगठन ने माना-दिल्ली के किसान आंदोलन में की थी घुसपैठ केंद्र को वापस लेने पड़े कृषि कानून इन राज्‍यों में छेड़ेगा गुर‍िल्‍ला वॉर
महाराष्‍ट्र. देश के कई राज्‍यों के शहरी क्षेत्रों में प्रत‍िबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) (Naxalist Prohibited Organization) की एक्‍ट‍िव‍िटी बढ़ने लगी हैं. नक्‍सलवादी इस संगठन की ओर से कई राज्‍यों के शहरी क्षेत्रों में नक्‍सल गत‍िव‍िध‍ियों और उनके प्रभाव को बढ़ाने की योजना तैयार की जा रही है. इसके ल‍िए संगठन ने शहरी क्षेत्रों में गुरिल्ला युद्ध (Guerrilla War) बढ़ाने का आदेश भी द‍िया है. संगठन ने यह भी कबूल क‍िया है क‍ि उसने द‍िल्‍ली के क‍िसान आंदोलन में चोरी-छि‍पे घुसपैठ की थी. Operation Octopus: बूढ़ा पहाड़ पर था तीन दशक से नक्‍सल‍ियों का कब्‍जा, अब सुरक्षा बलों ने लहराया त‍िरंगा सूत्र बताते हैं क‍ि प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) ने देश के शहरी क्षेत्रों को अपने निशाने पर रखने की तैयारी की है. महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखंड राज्‍यों के शहरी क्षेत्रों में इन गत‍िव‍िध‍ियों को बढ़ाने पर ज्‍यादा बल द‍िया जा रहा है. भाकपा (माओवादी) ने इन राज्‍यों के शहरी क्षेत्रों में गुरिल्ला युद्ध बढ़ाने का आदेश द‍िया है. महाराष्‍ट्र के खासकर गडचिरौली, गोंदिया शहरी क्षेत्र संगठन के न‍िशाने पर हैं. वहीं बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखंड के कई शहरी क्षेत्रों को भी इस प्रत‍िबंध‍ित संगठन ने निशाने बनाने की पूरी तैयार की है. इस संगठन ने नक्सल एक्टिविटी और प्रभाव बढ़ाने की बड़ी योजना बनाई है. सूत्रों की माने तो माओवादी इस संगठन ने सरकार के आदेशों के खिलाफ विद्रोही गतिविधियां बढ़ाने का खास आदेश द‍िया है. देश भर में संगठन के जो सदस्य जेल में बंद हैं, उन्हें छुड़ाने के लिए बड़े स्तर पर गुरिल्ला युद्ध छेड़ने का आदेश द‍िया गया है. अपने आदेश में इस संगठन ने कबूला है कि उसने दिल्ली के किसान आंदोलन (Kisan Andolan) में भी चोरी-छिपे घुसपैठ (Infiltration) की थी. जिसके चलते केंद्र सरकार (Central Government) को कृषि कानून (Agricultural Law) वापस लेने पड़े थे. आज सोमवार 19 अगस्त को जारी किए गए आदेश में 21 से 27 सितंबर तक संगठन का एनिवर्सरी सेलिब्रेशन मनाने को कहा गया है. देश के कई राज्‍यों में सरकार के आदेशों के खिलाफ माओवादी गतिविधियां बढ़ाने की योजना 21 से 27 सितंबर तक संगठन ने एनिवर्सरी सेलिब्रेशन मनाने के द‍िए आदेश जेलों में बंद माओवाद‍ियों को छुड़ाने के लिए बड़े स्तर पर गुरिल्ला युद्ध छेड़ने की तैयारी ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CPIM, Kisan Andolan, Maoist, MaoistsFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 11:40 IST