एनिमेशन की दुनिया में चमक रहा भारत मन की बात में PM मोदी
एनिमेशन की दुनिया में चमक रहा भारत मन की बात में PM मोदी
Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम के 115वे एपिसोड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत ने हर युग में कुछ चुनौतियों का सामना किया है. आज मन की बात में मैं ऐसे दो महानायकों की चर्चा करूंगा जिनमें साहस और दूरदर्शिता थी.' पीएम मोदी बिरसा मुंडा और सरदार पटेल की बात कर रहे थे.
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने आज यानी रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. हर बार की तरह उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अपने विचार साझा किए. यह कार्यक्रम का 115वां एपिसोड था. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “भारत ने हर युग में कुछ चुनौतियों का सामना किया है. आज मन की बात में मैं ऐसे दो महानायकों की चर्चा करूंगा जिनमें साहस और दूरदर्शिता थी. देश ने उनकी 150वीं जयंती मनाने का फैसला किया है. 31 अक्टूबर से सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी. इसके बाद 15 नवंबर से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी. इन दोनों महापुरुषों के सामने चुनौतियां अलग-अलग थीं लेकिन उनका विजन एक ही था, ‘देश की एकता’…”
पीएम मोदी ने आगे कहा, ”अगर आप मुझसे पूछें कि मेरे जीवन के सबसे यादगार पल क्या रहे, तो कितने ही वाकये याद आते हैं. लेकिन, इसमें भी एक पल ऐसा है जो बहुत खास है, वो पल था, जब पिछले साल 15 नवंबर को मैं भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती पर उनकी जन्मस्थली झारखंड के उलिहातू गांव गया था. इस यात्रा का मुझ पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा.”
एनिमेशन के क्षेत्र में क्रांति लाने की राह पर है भारत: पीएम मोदी
मन की बात के 115वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “छोटा भीम की तरह ही हमारी अन्य एनिमेटेड सीरीज कृष्णा, मोटू-पतलू, बाल हनुमान के भी दुनिया भर में प्रशंसक हैं. भारत के एनिमेटेड किरदार और फिल्में अपनी विषय-वस्तु और रचनात्मकता के कारण पूरी दुनिया में पसंद की जा रही हैं. भारत एनिमेशन के क्षेत्र में क्रांति लाने की राह पर है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में कहा कि भारत में गेमिंग का क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, “भारतीय खेल भी पूरी दुनिया में मशहूर हो रहे हैं.” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत में रचनात्मक ऊर्जा की लहर चल रही है. ‘मेड इन इंडिया’, ‘मेड बाई इंडिया’ एनिमेशन की दुनिया में चमक रहे हैं.
Tags: Mann Ki Baat, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 11:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed