नेहरू-अटल वाली फेहरिस्त में शामिल हुए मनमोहन सरकार ने मान ली कांग्रेस की बात

Manmohan Singh Death News: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का आज यानी शनिवार को अंतिम संस्कार होगा. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी जाएगी. इस बीच सरकार उनके स्मारक को लेकर हामी भर चुकी है. इसकी सूचना कांग्रेस और उनके परिवार को दे दी गई है.

नेहरू-अटल वाली फेहरिस्त में शामिल हुए मनमोहन सरकार ने मान ली कांग्रेस की बात
नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. आज यानी शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले कांग्रेस और सरकार आमने-सामने थी. वजह थी मनमोहन सिंह के लिए भी स्मारक. कांग्रेस ने इसके लिए सरकार को खत लिखा. पीएम मोदी और अमित शाह को फोन किया. कहा कि मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह दीजिए. शुरू में सरकार तैयार नहीं थी. मगर अब बात बन गई है. खुद गृह मंत्रालय ने कहा है कि सरकार मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी. इस तरह अब नेहरू, इंदिरा और अटल की तरह मनमोनह सिंह का भी स्मारक होगा. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात कहा कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी. इस बारे में उनके परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सूचित कर दिया गया है. ‘पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के संबंध में तथ्य’ शीर्षक से देर रात जारी एक विज्ञप्ति में मंत्रालय ने कहा कि सरकार को कांग्रेस प्रमुख खरगे से सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है. कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खरगे और मनमोहन सिंह के परिवार को सूचित किया कि सरकार स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी. गृह मंत्रालय ने कहा कि ट्रस्ट का गठन किया जाना है और स्थान आवंटित किया जाना है. इस बीच मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा सकती हैं. मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार को निधन हो गया था. वह 92 साल के थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनका एक स्मारक बन सके. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि और स्मारक के लिए सरकार द्वारा स्थान नहीं ढूंढ पाना भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है. गृह मंत्रालय ने कहा था कि सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर सुबह 11.45 बजे किया जाएगा. इसके बाद ही कांग्रेस ने सरकार को घेरा था. सरकार ने यह तो जरूर बता दिया कि मनमोहन सिंह का स्मारक बनेगा. मगर कहां यह अभी तय न हीं है. इसके लिए एक कमेटी बनेगी. अक्सर ज्यादातर पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मारक राजघाट के पास ही बने हैं. राजघाट के पास देश के कई पूर्व प्रधानमंत्रियों जैसे पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, चरण सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी और चंद्रशेखर जैसी शख्सियतों के स्मारक बने हुए हैं. राजघाट महात्मा गांधी का समाधि स्थल है. ऐसे में सवाल है क‍ि क्‍या नेहरू, इंदिरा, राजीव और वाजपेयी की तरह मनमोहन सिंह का स्मारक भी राजघाट में बनेगा? FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 05:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed