राष्ट्रपति शासन के बाद मणिपुर में हालात काबू में DGMO पहुंचे ग्राउंड जीरो पर

MANIPUR NEWS: पिछले दो साल से सेना और अन्य सुरक्षाबल मणिपुर के हालातों को दुरुस्त करने में जुटे हैं. तकरीबन 2 साल पहले शुरू हुए तनाव में सुरक्षाबलों के 6000 से ज्यादा हथियारों को लूट लिया गया था. कुकी और मैयती समुदाय के बीच जबरदस्त हिंसा भी हुई. इस गदर में 250 से ज्यादा लोगों की जान चली है. संपत्तियों का नुकसान हुआ और 60 हजार से ज्यादा लोगों को अपने अपने इलाकों को छोड़ सुरक्षित इलाकों में पनाह लेनी पड़ी. अब मणिपुर की जिंदगी फिर से पटरी पा आनी शुरू हो चुकी है.

राष्ट्रपति शासन के बाद मणिपुर में हालात काबू में DGMO पहुंचे ग्राउंड जीरो पर