Mangrol Assembly Seat Result live: वोटों की गिनती शुरू क्या जीत कायम रख पाएगी कांग्रेस

Mangrol Assembly Election Result 2022: मांगरोल विधानसभा सीट (Mangrol Assembly Seat) पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुआ था.

Mangrol Assembly Seat Result live: वोटों की गिनती शुरू क्या जीत कायम रख पाएगी कांग्रेस
Mangrol Assembly Election Result  2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) की काउंटिंग शुरू हो गई है. फिलहाल यहां से बीजेपी आगे चल रही है. यहां देखें लाइव रिजल्ट. मांगरोल विधानसभा सीट (Mangrol Assembly Seat) जूनागढ़ जिले और जूनागढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट पर पहले चरण में वोटिंग हुई थी.  मांगरोल विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही जीत दर्ज कर चुके हैं. लेकिन इस बार बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी जोर-शोर से चुनावी बिगुल फूंका है. कांग्रेस ने इस सीट से अपने दिग्गज और पुराने नेता बाबूभाई वाजा (Babubhai Vaja) को चुनावी दंगल में उतारा है. तो वहीं बीजेपी ने भगवानजीभाई लाखाभाई करगतिया (Bhagwanijibhai Lakhabhai Kargatiya) पर एक बार फिर भरोसा दिखाया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से पीयूष परमार (Piyush Parmar) चुनावी मैदान में उतरे हैं. जूनागढ़ जिले की मांगरोल सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बाबूभाई वाजा ने बड़ी जीत हासिल की थी. कांग्रेस प्रत्याशी वाजा ने कुल 71,654 वोट हासिल किए थे. जबकि उनके सबसे निकट प्रतिद्वंदी को महज 57,740 वोट ही प्राप्त हुए थे. कांग्रेस प्रत्याशी वाजा के हाथों बीजेपी के करगतिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट पर हार-जीत में 13,914 वोटों का अंतर था. मांगरोल सीट पर कुल 2 लाख से अधिक वोटर्स हैं- मांगरोल विधानसभा सीट पर कुल 230509 मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में महिला मतदाता की संख्या 112476 है. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 118032 है. वहीं अन्य लिंग के मतदाता की संख्या केवल 1 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Election Result 2022, Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 09:33 IST