लालू केजरीवाल सोरेन के बाद अगला नंबर किसका रडार पर ममता क्यों CBI-ED से टकरा कर जेल जा चुके 3 CM!

IPAC vs Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने आई-पैक के दफ्तर में छापामारी को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पहले भी ममता सीबीआई से टकरा चुकी हैं. केंद्रीय एजेंसियों से उनका टकराव अदालतों तक भी पहुंचा है. ममता का आरोप है कि विपक्ष को परेशान करने के लिए बेवजह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है. ईडी या सीबीआई से नेताओं के टकराव के नतीजे लोग देख चुके हैं. सीएम रहे या रहते लालू यादव, अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन सेंट्रल एजेंसियों से पंगा लेकर जेल की हवा खा चुके हैं.

लालू केजरीवाल सोरेन के बाद अगला नंबर किसका रडार पर ममता क्यों CBI-ED से टकरा कर जेल जा चुके 3 CM!