मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी और उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में पार्टी और उसकी विचाराधारा को मजबूती मिलेगी.
हाइलाइट्समल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को चुनाव में हराया
नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी और उसकी विचाराधारा को मजबूती मिलेगी. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि राजनीतिक जीवन का आपका जमीनी अनुभव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती देगा. आपके नेतृत्व में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी.’
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत उन ताकतों की विजय है जो निजी गौरव से ऊपर वैचारिक प्रतिबद्धता को रखते हैं.
शशि थरूर ने दिया बड़ा बयान
पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा, ‘मल्लिकार्जुन खड़गे को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में पार्टी कार्यकताओं को एक नई दिशा मिलेगी तथा सभी लोग कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित होकर कार्य करेंगे.’
ये भी पढ़ें: 7 की उम्र में मां को खोया, 12 में से 11 बार चुनाव जीते; जानें कौन हैं कांग्रेस के नए बॉस मल्लिकार्जुन खड़गे?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हो गए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से पराजित किया. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को निर्वाचित घोषित किया. उन्होंने बताया कि खड़गे को 7,897 वोट मिले तथा थरूर को 1,072 वोट हासिल हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Congress, Mallikarjun kharge, Priyanka gandhiFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 17:24 IST