130 की स्पीड में जब झूमकर चलती है आम आदमी की ट्रेन तो राजधानी भी शर्माती है!
Indian Railways Budget Train : भारतीय रेलवे ने यात्री किराए में संशोधन की घोषणा की है जो 26 दिसंबर 2025 से लागू हो जाएगा. 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है. इसको ऐसे समझें कि अगर पटना से दिल्ली तक की यात्रा करते हैं तो यह बढ़ोतरी 20 से 30 रुपये तक हो सकती है.इस मौके पर आइये हम जानते हैं उस ट्रेन के बारे में जो भारत की सबसे तेज ट्रेनों में से एक है जो बिहार से चलती है. यह पहली नॉन-एसी सुपरफास्ट ट्रेन है जिसे एलएचबी कोच मिले थे. यही ट्रेन पहली साधारण सुपरफास्ट है जो 130 किलोमीटर की गति से चलती है.